in

निंबाहेड़ा में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, एक बच्चे की बची जान

Unknown vehicle hits bike in Nimbahera, 5 people of same family die, one child survives

चित्तौड़गढ़। निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़ फोरलेन (Nimbahera Chittorgarh Fourlane) पर एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत (5 people of the same family died in a road accident) हो गई। हादसे में 8 साल की मामूम की भी मौत हुई है। मामला निंबाहेड़ा के पास भावलिया का है। मृतक बाइक सवार की पहचान सुरेश निवासी केसरपुरा थाना शंभूपुरा के रूप में हुई है। वहीं बाकी मृतक भी इसी के परिजन बताए जा रहे हैं। वहीं एक मासूम उछल कर दूर जा गिरी, जिसकी जान बच गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद निंबाहेड़ा सदर थानाधिकारी संजय शर्मा मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। निंबाहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची है तथा घटना की जानकारी ली है। अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

निंबाहेड़ा सदर थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि शहर से 7 किलोमीटर दूर भावलिया गांव की पुलिया के पास अज्ञात भारी वाहन ने एक बाइक को कुचल दिया। इस बाइक पर सवार एक महिला, एक आठ वर्षीय लड़की सहित 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक मासूम उछल कर दूर जा गिरी, जिसकी जान बच गई लेकिन यह घायल हुई है। दो मासूम समेत ये सभी 6 लोग बाईक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। बाइक सवार एक ही परिवार के सदस्य बताए है। हादसे में घायल एक साल की बच्ची को तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

घटनास्थल पर मौजूद आसपास के लोगों से बताया कि ट्रेलर या कंटेनर जैसे किसी भारी वाहन ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी है। इसके बाद जगह-जगह नाकाबंदी कराई है। जानकारी में सामने आया कि बाइक सवार दंपती निंबाहेड़ा की ओर जा रहे थे, तभी भावलिया पुलिया के पास यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़े : साईबर थाना पुलिस की बडी कार्यवाही, अंतरराज्यीय ठग गैंग का सदस्य गिरफ्तार

हादसे के बाद हाइवे पर एक तरफा यातायात रुक गया। सूचना पर निम्बाहेड़ा सदर पुलिस थानाधिकारी संजय शर्मा समेत पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और शवों को निम्बाहेड़ा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतकों में तीन पुरुष, एक महिला और एक बच्ची शामिल हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Big action by cyber police station, member of interstate thug gang arrested

साईबर थाना पुलिस की बडी कार्यवाही, अंतरराज्यीय ठग गैंग का सदस्य गिरफ्तार

Two sisters buried under debris after concrete house collapse, one dead, other referred to Kota, middle-aged body found

पक्का मकान ढ़हने से दो बहने मलवे में दबी, एक की मौत, दूसरी कोटा रैफर, अधेड़ का शव मिला