in ,

डबल इंजन की सरकार कब तक आम जनता को मूलभूत सुविधाओ के लिए तरसाती रहेगी

How long will the double engine government keep the common people yearning for basic facilities?

कोटा । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटा दक्षिण के अध्यक्ष जोगेन्द्र बीरवाल जोन्टी एवं जयेश श्रृंगी ने कोटा दक्षिण विधानसभा के समस्त कार्यकर्ताओं एवं आमजन के साथ आम जनता को मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने एवं बचे हुए हर शेष वर्गों में विफलता को दर्शाती डबल इंजन की राजस्थान सरकार का पुतला फूंका।

प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य सरकार के आँखों से पट्टी हटाना हैं की राजस्थान में भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती आम जन पर कहर ढा रही है तथा बिजली के फिक्स्ड चार्ज में वृद्धि कर सरकार ने प्रदेश की जनता पर आर्थिक बोझ डालने का जनविरोधी काम किया है।

ब्लॉक अध्यक्ष जोन्टी बीरवाल ने कहा की शहर, गांव व छोटे कस्बों में चार से 18 घंटे तक अघोषित कटौती की जा रही है, साथ ही कोटा शहर में कभी भी पानी की सप्लाई बाधित हो जाती है। कुछ समय पूर्व भी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली, महिला प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम एवं समस्त कोटा बूंदी के नेताओं द्वारा कोटा मुख्यालय पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सभी समस्याओ को लेकर चेताया था जिसपर कोई सुनवाई नहीं हुई।

महिला प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम ने कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था पुर्णातय चौपट हो गई है कोटा सहित पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हत्या, लूट, अपहरण, चौन स्नैचिंग जैसे गंभीर अपराध प्रदेश को शर्मशार कर रहे हैं तथा आम आदमी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। प्रदेश में अनेक क्षेत्रों में पेयजल संकट के बावजूद पानी की आपूर्ति करने में सरकार असफल रही।

ब्लॉक अध्यक्ष जयेश श्रृंगी ने कहा कि कोटा में दो नगर निगम को सरकार एक करने का निर्णय करने जा रही हैं और नगर निगम के कांग्रेसी पार्षदो के वार्ड के कार्याे में भेदभाव किया जा रहा है, साथ ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं पर द्वेषता पूर्ण कार्यवाही की जा रही है। कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता जिम्मेदारी के साथ प्रदेश की जनता के जनहित मुद्दों लिए संघर्ष करता रहेंगा।

यह भी पढ़े :  बजट में मालपुरा-टोडारायसिंह को मिली अनेक सौगातें, जलदाय मंत्री कन्हैया लाल ने जताया आभार

प्रदर्शन में मुख्य रूप से महिला जिला अध्यक्ष शालिनी गौतम, मंडल अध्यक्ष श्याम गौतम, नरेंद्र हाड़ा, संजय जैन, करण नरूका, प्रेमराज पालीवाल, चेतन पारेता, प्रवीण नंदवाना पार्षद कपिल शर्मा, अनुराग गौतम, गफ्फार हुसैन, सुमन पेशवानी, प्रफुल्ल पाठक, छैन्प् जिलाध्यक्ष विशाल मेवाडा, एससी जिलाध्यक्ष दिनेश खटिक, प्रमोद त्रिपाठी धन्नालाल मेघवाल, राकेश गुप्ता, तरुण चतुर्वेदी, योगेश विजय, उर्मिला शर्मा, अमोलक देवी,रेहाना अंसारी, शकुंतला जोशी, स्नेहलता मेसी, जाईदा, शबनम अंसारी, प्रेम लाहौरीया, अमित दाधीच, मुकेश चौधरी, खेमराज सिंह, गजेंद्र सैनी, किशन खत्री, सिद्दीक अंसारी, शिवराज गुर्जर, पिंटू कटारिया, पंकज यादव, श्याम गौतम, शशि शर्मा, रोहित व्यास, लोकेन्द्र मीणा, कमलेश मीणा, हरीश शर्मा, अशोक शर्मा, मुकेश अजमेरा, लोकेश बिन्नी, मनाजीर हुसैन, सुन्दर सिंह, लवली जैन, बसंत तिवारी, सुनील पांडे, ताहिर खान, अजय कासलीवाल, लोकेश लालवानी, अली खान, हर्ष पेशवानी, जियाउद्दीन राजा, रोहित राठौर, करण जैन, नैतिक जैन, करण रैगर, राहुल गुर्जर, ींतेी परेशान बनवारी शर्मा,भरत कुशवाह, रमेश यादव, मनोज अजमेरा, कुशल सेन, अश्विनी चंदेल, अमित सिंह चौहान आदि कांग्रेस पदाधिकारी सहित सेंकड़ों कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Malpura-Todaraisingh got many gifts in the budget, Water Supply Minister Kanhaiya Lal expressed gratitude.

बजट में मालपुरा-टोडारायसिंह को मिली अनेक सौगातें, जलदाय मंत्री कन्हैया लाल ने जताया आभार

Lado incentive scheme will support the daughter from birth till 21 years - implemented from August 1

जन्म से 21 वर्ष तक बेटी का साथ निभाएगी लाडो प्रोत्साहन योजना- एक अगस्त से हुई लागू