in

ईश्वर के दूसरे स्वरूप डॉक्टर्स को ईश्वरीय धाम माँ फलोदी सेवा सम्मान से किया सम्मानित

मंदिर श्री फलोदी माताजी महाराज ट्रस्ट द्वारा चिकित्सकों का हुआ सम्मान

कोटा। हाल ही में रामगंजमंडी क्षेत्र के खैराबाद धाम के माँ फलोदी मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में माँ फलोदी आरोग्य मंदिर हॉस्पिटल में मानव हितार्थ सेवारत मेड़तवाल वैश्य समाज के चिकित्सकों का भव्य मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का समापन और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शिविर सोशल कोऑर्डिनेटर डॉ. नयन प्रकाश गाँधी ने बताया कि मुख्य अतिथि अखिलेश मेड़तवाल पार्षद रामगंजमंडी नगरपालिका, समाज के वरिष्ठ केदारनाथ काका खुजनेर, श्री फलोदी कंस्ट्रक्शंस के निदेशक बीके सिंघी नरसिंघ गड, मनोनीत अध्यक्ष घनश्याम आचोलिया ट्रस्ट, कोषाध्यक्ष प्रकाशचंद गुप्ता, महामंत्री मुरली भाणेज, रामगंजमंडी के वरिष्ठ समाज सेवी एवं ट्रस्ट के पूर्व महामंत्री दिनेश टांक आदि की गरिमामयी उपस्थिति में श्री फलोदी सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

गाँधी ने बताया कि माँ फलोदी शील्ड उपरना बेज से सम्मानित चिकित्सकों द्वारा शिविर में देश के सुप्रतिष्ठित चिकित्सक अपनी निःशुल्क सेवाएं सभी रोगियों को उचित परामर्श एवं उपलब्ध जांचो द्वारा आमजन हितार्थ बेहतर स्वास्थ्य लाभ हेतु और समाज चिकित्सा सेवा में योगदान देने हेतु इंदौर के सुप्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ इंदौर समाज के तीन गौरव आइकोनिक डॉ. रितेश गुप्ता, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नयन गुप्ता, ऑर्थाेपेडिक हड्डी रोग डॉ. अतुल गुप्ता, समाज की दूसरी सबसे बड़ी शहरी पंचायत कोटा से दो प्रतिभाएं कोटा मेडिकल कालेज हॉस्पिटल में कार्यरत प्लास्टिक बर्न विशेषज्ञ डॉ. निर्मल गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विनीता गुप्ता एवं झालावाड़ जिले से समाज की तीन गौरवशाली प्रतिभाएं चाइल्ड रोग स्पेशलिस्ट डॉ कमल गुप्ता, दन्त रोग डॉ नितेश गुप्ता, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलेश गुप्ता, डॉ. प्रीति गुप्ता दंत रोग एवं डॉ. धीरज गुप्ता फिजिशियन एवं उदयपुर के समाज के एकमात्र युवा फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. नयन गुप्ता एवं सहयोगी आयुर्वेदिक टीम में गिरिराज गुप्ता, विशाल गुप्ता एवं अन्य को सम्मानित किया गया।

प्रतिभाओ के लिए चिकित्सकों का एक केरियर फोरम सेमिनार
गाँधी ने बताया की सम्मान समारोह के साथ ही सभी चिकित्स्कों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये, जिनमे शिविर से आमजन हितार्थ जरूरत को देखते हुए डॉ. रितेश ह्रदय रोग विशेष्ज्ञ ने यथा संभव महीने में दो दिन अवकाश में रोगियों के लिए माँ फलोदी धाम आरोग्य मंदिर हॉस्पिटल में निशुल्क सेवा देने हेतु मंशा जाहिर की।

यह भी पढ़े : NEET UG 2024 : नीट यूजी परीक्षा में धांधली विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ – गुंजल

वहीं, नेत्र चिकित्स्क डॉ. नीलेश गुप्ता ने भी जरूरतमंद को यथासंभव निशुल्क ऑपरेशन चश्मा वितरण के लिए इच्छा जाहिर की, हड्डी रोग विशेषज्ञ युवा चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता ने समाज के और अन्य समाज के रोगियों को ऑनलाइन परामर्श के लिए इच्छा जाहिर की, डॉ. कमल गुप्ता ने बेहतरीन उद्बोधन द्वारा समाज की चिकित्सकीय प्रतिभाओ को ज्यादा से ज्यादा सहयोग देने की बात कही और कहा समाज के साथ समाज के लिए समाज की कुलदेवी धाम खैराबाद पर सेवा का अवसर हम सभी डॉक्टर के लिए बेहतरीन सेवा का मौका है। अंत में डॉ. नयन प्रकाश गाँधी ने मेडिकल क्षेत्र में समाज की और अन्य समाज की प्रतिभाओ के लिए चिकित्सकों का एक केरियर फोरम सेमिनार का सुझाव दिया। जिस पर सभी मौजूद डॉक्टर ने माँ फलोदी के जयकारे के साथ सकारात्मक स्वीकार्यता दी और एक सुर में कहा समाज के भावी युवा बालक बालिकाओ के करियर मार्गदर्शन के लिए सभी सदैव उपस्थित रहेंगे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

अंबेडकर विचार मंच ने दलित समाज को सुरक्षा देने की मांग की, आंदोलन की चेतावनी

पति को छोड़ खुशबू ने प्रेमी के साथ रहने की जताई इच्छा, 8 साल पहले स्कूल में हुआ था प्यार