in

टोंक DM ने किया औचक निरीक्षण, मातृ एवं शिशु अस्पताल की अव्यवस्थाएं देख बिफरी जिला कलक्टर

Tonk DM conducted surprise inspection, District Collector was shocked after seeing the irregularities in Mother and Child Hospital

टोंक, (चेतन वर्मा)। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा (District Collector Dr. Soumya Jha) लू-तापघात को लेकर चिकित्सा प्रबंधन का जायजा लेने अचानक सोमवार को जिला मुख्यालय के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय (एमसीएच) पहुंची। वहां की अव्यवस्थाओं पर अस्पताल के चिकित्सकों को फटकार लगाई,, सभी व्यवस्थाएं सुचारू करने के निर्देश दिए।

चिकित्सालय में सभी एसी, कूलर एवं पंखे क्रियाशील नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने चिकित्सालय के प्रभारी एवं पीएमओ डॉ. बीएल मीणा को निर्देश दिए कि भीषण गर्मी को देखते हुए चिकित्सालय के अति आवश्यक सेवाओं में शीघ्र सुधार किया जाएं।

उन्होंने कहा कि रोगियों एवं परिजनों के लिए पेयजल तथा बैठने की उचित व्यवस्था की जाएं। मरीजों के उपचार को लेकर आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही पर संबंधित कार्मिक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

वार्डाे में जांची व्यवस्था
जिला कलेक्टर ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान वार्डों में जाकर रोगियों को मिल रहे उपचार की जानकारी ली एवं डॉक्टरों व चिकित्सा स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए चिकित्सालय प्रभारी विनोद परवेरिया को चिकित्सालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में टूटे हुए शौचालय की शीट एवं टाइल्स आदि को सही कराने के लिए निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने पीएमओ को बायोमेट्रिक कचरा प्रबंधन के नियमानुसार निस्तारण करने पर जोर दिया।

यह भी पढ़ेटोंक में लिए खाद्य पदार्थ के नमूने, “शुद्ध आहार- मिलावट पर वार”, कार्यवाही से मचा हड़कंप

जिला कलेक्टर ने महिला वार्ड में पुरुषों की उपस्थिति एवं सुरक्षा कर्मी के ड्यूटी पर मौजूद नहीं होने को लेकर चिकित्सालय प्रभारी को स्थितियों में सुधार करने के निर्देश दिए। मरीजों को ड्रिप स्टैंड की उचित सुविधा एवं महिला वार्डों में पर्दे लगाने के निर्देश दिए। सखी वन स्टॉप सेंटर के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर केस रजिस्टर का अवलोकन किया तथा नियुक्त कार्मिक को प्रकरणों के फॉलोअप का भी उल्लेख करने के निर्देश दिए।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Food samples taken in Tonk, “Pure food – attack on adulteration”, action created stir

टोंक में लिए खाद्य पदार्थ के नमूने, “शुद्ध आहार- मिलावट पर वार”, कार्यवाही से मचा हड़कंप

Secretary in-charge will go to the districts and review the priority points of the government.

प्रभारी सचिव जिलों में जाकर सरकार की प्राथमिकता से जुड़े बिंदुओं की करेगें समीक्षा