जयपुर। प्रदेश में फर्जी इंस्पेक्टर, फर्जी आईएएस, फर्जी आरएएस के बाद अब राजस्थान रोडवेज में फर्जी फ्लाइंग ऑफिसर (Fake flying officer in roadways) भी पकड़े जाने लगे हैं। दरअसल, राजधानी जयपुर के चौमूं में रोडवेज बस में फर्जी फ्लाइंग ऑफिसर बनकर गाड़ी चेक करने का मामला (Case of checking the vehicle by pretending to be a fake flying officer in a roadways bus) सामने आया है। रोडवेज बस कंडेक्टर महेन्द्र चौधरी ने बताया कि गाड़ी चौमूं से जयपुर की तरफ जा रही थी।
तभी एक युवक चौमूं से जयपुर जाने के लिए गाड़ी में बैठा और जैतपुरा तक जाने पर अपने आप को रोडवेज में ऑफिसर बताया और मशीन चेक करने के बात कहते हुए, मशीन चेक करने लगा और यात्रियों के बारे में भी पूछताछ करने लगा।
मशीन से पर्ची निकालने के बाद में आरोपी ने बस चालक का नाम पूछा, आरोपी के हाव-भाव देखकर शक होने पर कंडेक्टर ने आईकार्ड मांगा तो जेब टटोलने लगा। बाद में रोडवेज चालक और परिचालक ने आरोपी युवक को चौमूं थाना पुलिस के हवाले कर दिया और आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है।
यह भी पढ़े : फर्जी मार्कशीट से बन गए 42 डाकपाल, अब पुलिस ने किया दो जनों को गिरफ्तार
चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि रोड़वेज परिचालक महेंद्र चौधरी की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक रोहित सैनी निवासी वीर हनुमान जी का रास्ता वार्ड नंबर 44 चौमूं को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।