in

गिरदावर का बैंक लॉकर देख दंग रह गई एसीबी, मिला 1 किलो 146 ग्राम सोना, जानें कितनी है कीमत

ACB was stunned to see Girdawar's bank locker, found 1 kg 146 grams of gold, know its value

डूंगरपुर। जिले में नामांतरण खोलने की एवज में 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार (Arrested for taking bribe of Rs 25,000 in exchange for opening transfer) किए गए बिलड़ी गिरदावर दिनेश पंचाल के लॉकर ने लाखों रुपये का सोना उगला है। डूंगरपुर एसीबी की टीम ने आज आरोपी के बैंक लॉकर को खोलकर उसकी तलाशी की, लॉकर खोलते ही उसमें भरे सोने को देखकर एसीबी अधिकारियों के होश उड़ गए। जांच के दौरान गिरदावर के बैंक लॉकर से 1 किलो 146 ग्राम सोना निकला (1 kg 146 grams of gold recovered from bank locker of Girdawar) है, उसकी कीमत 75 लाख से ज्यादा (Price more than 75 lakhs) है।

डूंगरपुर एसीबी के उपाधीक्षक रतन सिंह राजपुरोहित ने बताया की बिलड़ी के गिरदावर दिनेश पंचाल को नामांतरण खोलने की एवज में 18 मई को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद पंचाल के घर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था, सर्च ऑपरेशन के दौरान उसके घर से डूंगरपुर शहर में स्थित एसबीआई बैंक लॉकर की चाबी मिली थी।

उसके बाद एसीबी की टीम आज आरोपी गिरदावर को लेकर एसबीआई बैंक पहुंची, वहां उसके लॉकर को खुलवाया गया। लॉकर में सोना ही सोना भरा हुआ था। इतना सोना देखकर एसीबी अधिकारी सकते में आ गए। गिरदावर के लॉकर में एक किलो 146 ग्राम सोना मिला है। उसमें 100-100 ग्राम के सोने के पांच बिस्किट और 646 ग्राम सोने के आभूषण शामिल हैं।

यह भी पढ़े : प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए युवक ने कर दिया ये कांड, लिव इन रिलेशन में रहते थे साथ

एसीबी के मुताबिक इस सोने की कीमत करीब 75 लाख 44 हजार रुपये है। एसीबी की टीम ने गोल्ड के वैल्यूएशन के बाद लॉकर को सील कर दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले एसीबी की टीम को गिरदावर के घर पर चलाए गए सर्च ऑपरेशन में 41 लाख 39 हजार 500 रुपये कैश मिले थे, इसके साथ ही 10 लाख का सोना और करोड़ों की 6 प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले थे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

The young man committed this crime to get rid of his girlfriend, they lived together in a live-in relationship.

प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए युवक ने कर दिया ये कांड, लिव इन रिलेशन में रहते थे साथ

More than 12 thousand liters of edible oil seized in Rajasthan, action taken against Muhana Mandi and Niwai factory

राजस्थान में 12 हजार लीटर से अधिक खाद्य तेल सीज, मुहाना मंडी और निवाई फैक्ट्री पर कार्रवाई