बूंदी। जिले के केशोरायपाटन थाना क्षेत्र के सींता गांव में एक दोस्त की निकासी के दौरान दोस्तों के बीच नाचने को लेकर हुए विवाद (Disputes between friends over dancing) में हुई चाकूबाजी में एक युवक की मौत (A young man died in a knife attack) हो गई है। जबकि एक अन्य युवक घायल हुआ है। घायल का कोटा एमबीएस अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात्रि को सींता गांव में सचिन नमक युवक की निकासी निकल जा रही थी, जिसमें कोटा से सचिन के दोस्त अमन, गणेश व अन्य निकासी में शामिल होने आए थे। निकासी में नाचने के दौरान सींता गांव के रहने वाले कुंभराज मेघवाल और बालिता निवासी कमल केवट का अमन और गणेश के साथ नाचने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में मारपीट और चाकू बाजी की घटना हो गई। जिसमें अमन सिंह राजपूत पुत्र प्रेम सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी कोटडी जिला कोटा, गणेश पुत्र गोवर्धन 20 वर्ष निवासी संजय नगर कोटा घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए कोटा एमबीएस अस्पताल ले जाया गया। जहां दौरान उपचार अमन राजपूत की रात को ही मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। घायल युवक के पर्चा बयान दर्ज किया गया। पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़े : भैंसो से भरी मेटाडोर और कार की आमने-सामने से भिड़ंत में दो जनों की मौत, तीन जने घायल
युवती ने चुन्नी से फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
वहीं जिले के कापरेन थाना क्षेत्र में एक युवती ने चुन्नी से फांसी का फंदा लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली है। जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय सरोज पुत्री रामकुमार प्रजापत निवासी छतरी का चौक कापरेन ने रात्रि को मकान के बाहर बनी दुकान में चुन्नी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। मृतका के पास एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने अपनी मर्जी से सुसाइड करने की बात लिखी है। मृतक का पिता हवाई का काम करता है जो रात्रि डेढ़ 2 बजे किसी आयोजन में काम करके लौटा था, उस वक्त गांव में ही कोई बिंदौरी निकल रही थी जिसे परिजनों सहित युवती ने देखा था, यानी 2 बजे तक लड़की सही हालत में थी। लेकिन इसके बाद अचानक ऐसा क्या हुआ की चून्नी से फांसी के फंदे पर झूल गई। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस अनुसंधान में जुटी है, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।