बारां। जिले के छीपाबड़ौद उपखंड इलाके में बहन की शादी के चंद घंटे पहले ही भाई की मौत (Brother dies just hours before sister’s wedding) होने से कौहराम मच गया है। डैम में नहाने गए भाई गहरे पानी में चले जाने से डूब गया, जिसके शादी की खुशियां काफूर हो गई। वह तीन बहनों का इकलौता भाई था। उसकी दो बहनों की पहले ही शादी हो चुकी थी, जबकि सबसे छोटी बहन विनीता की शादी शुक्रवार को थी। ऐसे में उसकी डोली के पहले भाई की अर्थी घर से निकली (Before the doli, the brother’s bier left the house) है।
छीपाबड़ौद के थानाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि 15 वर्षीय रितेश राठी पुत्र प्रहलाद सिंह खजुरिया ल्यासी डैम में अपने जीजा के साथ नहाने गया था। चार लोग डैम में नहा रहे थे, इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से रितेश डूबने लगा। रितेश को अन्य साथियों ने गहरे पानी में ढूंढा और बाहर निकाला लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। उसे आनन-फानन में छीपाबड़ौद अस्पताल में पहुंचाया गया, लेकिन उसके फेफड़े, श्वास नली और शरीर में पानी भर जाने से चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। इसके बाद रितेश राठी का अंतिम संस्कार भी परिजनों ने कर दिया।
यह भी पढ़े: राजस्थान में 10वीं फेल ने खोला अस्पताल, तीन साल से डॉक्टर बन करा रहा था डिलीवरी, ऐसे खुला राज
थानाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि बारां जाकर ही परिजनों को विनीता की शादी करनी थी, जिसके लिए मैरिज गार्डन बुक किया हुआ था, परिजन बारां में आयोजित शादी समारोह में निकलने ही वाले थे, इसके पहले यह हादसा हो गया। दूसरी तरफ परिजनों का कहना है कि शादी को लेकर रितेश काफी खुश था, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। हालांकि बाद में विनीता की शादी की गई लेकिन गमगीन परिवार और दुल्हन की आखों से आंसू नहीं रूक रहे थे।