in

जयपुर में युवक ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, एक की मौत, 5 घायल, गुस्साए लोगों ने किया स्टेट हाईवे जाम

In Jaipur, a young man attacked with a knife, one dead, 5 injured, angry people blocked the state highway

जयपुर। सरकारी हॉस्पिटल के बाहर खड़े लोगों पर सिरफिरे युवक ने चाकू से हमला (Crazy young man attacks people with knife) कर दिया। आरोपी के सामने जो भी आया उसे चाकू मारता गया। हमले में एक युवक की मौत (Death of a young man) हो गई और 5 जने गंभीर घायल (5 people seriously injured) हो गए। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी की भी पिटाई कर दी। घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे जयपुर के शाहपुरा की है।

गुस्साए लोगों ने समझाइश करने पहुंचे पुलिसवालों के साथ भी मारपीट की। इसके बाद जिस हॉस्पिटल में घायल आरोपी का इलाज किया जा रहा था वहां भी तोड़फोड़ की गई। वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार सुबह करीब 11 बजे नीमकाथाना स्टेट हाईवे को जाम (Neemkathana State Highway jammed) कर दिया। कस्बे का एक बाजार भी बंद कराया गया है।

जानकारी के अनुसार हमलावर युवक मनोज सैनी शाहपुरा का रहने वाला है और नशे का आदी है। पुलिस ने घटना से एक दिन पहले गुरुवार को ही शांतिभंग के मामले में पकड़ा था। शुक्रवार को उसे जमानत मिली थी। इसके बाद रात को वह चाकू लेकर सरकारी हॉस्पिटल पहुंच गया। उसने यहां से गुजर रहे लोगों पर हमला कर दिया। अचानक हुई चाकूबाजी की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग डर के कारण इधर-उधर भागने लगे। ग्रामीणों ने सिरफिरे युवक को पकड़कर उसकी धुनाई कर दी।

मौके पहुंची पुलिस के साथ भी लोगों की झड़प हो गई। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से आरोपी युवक को लोगों के बीच से निकाला। आरोपी युवक व हमले में घायल सुनील (35), मुनान (45), शाहरुख (30), नजमू (35) व मोहन (23) को शाहपुरा के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जहां से घायल आरोपी मनोज व अन्य सभी को जयपुर रेफर किया गया।

हालांकि, घायल मोहन, निवासी छापुड़ा (शाहपुरा) की स्थिति बिगड़ने पर उसे निम्स हॉस्पिटल में ही एडमिट कराया गया। जहां उसकी देर रात मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मोहन लाल निजी फाइनेंस कंपनी में काम करता था। शुक्रवार रात को वह अपने पिता बिरजू सिंह हॉस्पिटल में दिखाने आया था।

एसएचओ रामलाल मीणा ने बताया कि आरोपी युवक मनोज सैनी नशे का आदी है। 9 मई को शाहपुरा बाजार में एक चाय की दुकान पर तोड़फोड़ करने के बाद पुलिस ने मौके से शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी युवक के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है।

घटना के बाद ग्रामीणों ने अजीतगढ़ रोड को जाम करने की कोशिश की। शाहपुरा थाना प्रभारी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। इस बीच कुछ ग्रामीणों ने पुलिसवालों के साथ मारपीट भी कर दी। माहौल गर्माता देख मनोहरपुर, अमरसर पुलिस थाने से भी जाब्ता मौके पर पहुंचा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्टेट हाईवे किया जाम
चाकूबाजी की घटना को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार सुबह करीब 11 बजे नीमकाथाना स्टेट हाईवे को जाम कर दिया। शाहपुरा सीएचसी के सामने ही धरने पर बैठ गए। मृतक के परिजनों को मुआवजा और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और शाहपुरा में नशे के कारोबार को बंद करने की मांग की। हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। नाराज लोगों ने सरकारी हॉस्पिटल के एरिया में एक बाजार भी बंद कराया। दोपहर सवा 3 बजे धरना समाप्त हो गया।

यह भी पढ़े: बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, शादी के चंद घंटे पहले डैम में डूबने से किशोर की मौत

पिता के साथ दवा लाने आया था अस्पताल
मोहन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के साथ निजी फाइनेंस कंपनी में काम करता था। शुक्रवार को पिता बिरजू सिंह के बुखार व उल्टी दस्त होने पर हॉस्पिटल में दवाई दिलाने आया था। जहां भर्ती कराने के बाद किसी काम से बाहर आया था तभी सिरफिरे युवक ने नीचे गिराकर चाकू से हमला कर दिया। पिता बिरजू सिंह सवारी जीप चलाते हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Brother's bier wakes up before sister's doli, teenager dies due to drowning in dam just hours before wedding

बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, शादी के चंद घंटे पहले डैम में डूबने से किशोर की मौत

31 couples tied the knot in the 21st mass marriage conference of Jat community.

जाट समाज के 21 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में 31 जोडे बंधे परिणय सूत्र में