in ,

भारी पुलिस लवाजमें के साथ अवैध बजरी से भरे 10 डम्पर मय चालक पकड़े, नहीं था किसी के पास वैध रवनना

10 dumpers loaded with illegal gravel were caught with drivers in heavy police uniforms, no one had valid travel documents.

बूंदी। जिला पुलिस और खनिज विभाग ने मंगलवार देर रात चितौड़ रोड झोपड़ियां के निकट खिण्या में अवैध बजरी परिवहन पर बड़ी कार्रवाई (Major action against illegal gravel transportation) को अंजाम दिया है। जिससे बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया (There was a stir among the gravel mafias)। 10 डम्पर जप्त कर MWB तालेड़ा में खडा करवाया गया है। पुलिस ने खनिज विभाग की रिपोर्ट पर 10 डम्पर चालको को गिरफ्तार (10 Dumper drivers arrested) किया है। इस कार्रवाई के दौरान थाना सदर, बसोली, हिंडोली व पुलिस लाईन का अतिरिक्त जाप्ता और खनिज विभाग प्रथम द्वितीय के फोरमैन सुधांशु उपाध्याय, दिनेश अहीर भी मौजूद रहे।

जानकारी के अनुसार, बसोली थाना पुलिस ने गत रात्रि को सूचना दी की अवैध बजरी से भरे एक दर्जन वाहन गुढा झोपड़ियां के रास्ते से निकलने वाले हैं, जिसकी सूचना पर सदर थाना और बसोली, हिंडोली थाना पुलिस मय जाप्ते (Sadar police station and Basoli, Hindoli police station seized) के मौके पर पहुंचे, साथ ही बूंदी पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मौके पर भेजा गया।

पुलिस और खनिज विभाग को देखते ही अवैध बजरी परिवहन कर रहे डंपर चालको ने भागने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हुए। पुलिस में मौके से 10 डंपर अवैध बजरी से भरे पकड़कर उनके चालको को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए सभी 10 डंपर चालकों के पास किसी तरह का वैध रवनना नहीं होने पर उन्हें खनिज विभाग की रिपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है। वहीं, पुलिस और खनिज विभाग को देखते ही 5 डम्पर चालक बजरी को सड़क पर खाली करते हए मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस पकड़े गए डंपर चालको से पुछताछ करने में जुटी है।

यह भी पढ़े : गंदे बदबूदार पानी की आपूर्ति को लेकर पार्षदों ने अधिकारियों को जमकर सुनाई खरी खोटी

इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस ने बजरी परिवहन पर कारवाई करते हुए अब्दुल पुत्र सत्तार, अजहरुद्दीन पुत्र अलीमुद्दीन, नजमुद्दीन पुत्र कमरुद्दीन, सिकंदर पुत्र बशीर अहमद, असगर पुत्र अशरफ निवासी तालाब गांव, हिंडोली जिला बूंदी, भगवान पुत्र देवा गुर्जर निवासी डाटूंदा थाना बसौली जिला बूंदी, किशन लाल पुत्र भीमराज नायक बाहरली बूंदी, इकबाल पुत्र इमामुद्दीन निवासी महावीर कॉलोनी बूंदी, मनीष पुत्र रामगोपाल मीणा निवासी विनायक थाना केशोराय पाटन जिला बूंदी, पप्पू पुत्र रामचंद्र मीणा निवासी ढाकनी हिंडोली जिला बूंदी को गिरफ्तार किया गया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Huge demonstration at the office of Superintendent Engineer of Water Supply Department

गंदे बदबूदार पानी की आपूर्ति को लेकर पार्षदों ने अधिकारियों को जमकर सुनाई खरी खोटी

Sanju Samson IPL 2024 fine: BCCI fined Sanju Samson, had to argue with the umpire?

Sanju Samson IPL 2024 fine: संजू सैमसन पर BCCI ने लगाया जुर्माना, अंपायर से बहस करना पड़ा भारी?