चूरू। जिले में शनिवार को एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने पति पर अंजान लोगों से शारीरिक संबंध बनवाने और ससुर-देवर से कथित रेप करवाने का आरोप लगाया (The woman accused her husband of having physical relations with strangers and allegedly getting her raped by her father-in-law and brother-in-law) है। इस मामले को लेकर एसीपी के आदेश के बाद जिले के सांडवा थाने में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल, इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, सांडवा थाना इलाके में एक गांव में महिला ने रिपार्ट दर्ज करवाते हुए कहा कि उसके तीन बेटे और एक बेटी है। उसका पति नशीली चीजें देकर अंजान लोगों से शारीरिक संबंध बनवाता है। वहीं, यदि महिला इसका विरोध करती है तो उसका पति उसके साथ बुरी तरह मारपीट करता है। इस मामले को लेकर ससुर व देवरों के साथ 8 लोगों पर महिला ने रेप करने का आरोप लगाया है।
महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये सभी लोग बीते 15-20 साल से चाय में नशीली चीज पिलाकर दुष्कर्म (Rape by giving intoxicants in tea) कर रहे हैं। वहीं, जब वह इसका विरोध करती है तो उसके साथ बुरी तरह मारपीट की जाती है। एक दिन तो पति धारदार हथियार से महिला का गला काटने लगा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई थी। ऐसे में एक दिन वह मौका देखकर फरार हो गई।
यह भी पढ़े : 10 लाख में NEET पास कराने का सौदा, एक्जाम में बैठे MBBS स्टूडेंट गिरफ्तार, नकल गिरोह पकड़ा
महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि अब सभी आरोपी मिलकर उसके भाई को जान से मारने की लगातार धमकी दे रहे हैं। इसके साथ ही महिला ने कहा कि उसके बच्चे भी भाई के पास है, जिनके साथ कोई भी घटना घट सकती है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर जांच कर शुरू कर दी है। इस पर पुलिस का कहना है कि जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।