in

दर्दनाक हादसा, क्रूजर और ट्रोले की टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों सहित 6 की मौत

Tragic accident, 6 including 5 from same family killed in collision between cruiser and trolley

श्री गंगानगर। ओवर टेक करने के प्रयास में क्रूजर गाड़ी तथा ट्रोले की टक्कर में एक ही परिवार के पांच लोगों सहित छह लोगों की मौत (Six people, including five from the same family, died in the collision between a cruiser and a trolley) हो गई। दुर्घटना में मरने वालों में चार महिलाएं शामिल हैं। हादसा शुक्रवार अपरान्ह तीन बजे रायसिंहनगर-अनूपगढ़ मार्ग पर हुआ। क्रूजर में सात लोग सवार थे, जिनमें से पांच ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गंभीर घायल क्रूजर चालक और एक महिला को अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां क्रूजर चालक ने भी दम तोड़ दिया। महिला की गंभीर हालात को देखते हुए उसे श्रीगंगानगर रैफर किया गया है।

हादसे की जानकारी मिलने पर उपखंड अधिकारी अजीत कुमार गोदारा, पुलिस उप अधीक्षक अमरजीत चावला, सीएमएचओ गिरधारी लाल मेहरड़ा और थानाधिकारी अनिल कुमार मौके पर पहुंचे तथा घटना के संबंध में जानकारी ली। घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

अनूपगढ़ टैक्सी स्टैंड से भी ड्राइवर मौके पर पहुंचे तथा मृतकों की शिनाख्त करने में पुलिस की मदद की। हादसे का शिकार हुआ परिवार गुरुवार सुबह गांव कीकरवाली से गांव 86 जीबी में रिश्तेदारी में हुई मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए आया था। दोपहर ढाई बजे वापस आते समय सलेमपुरा से एक किलोमीटर पहले गांव 17 एसजेएम के पास यह हादसा हो गया।

जानकारी के अनुसार गांव कीकरवाली के पूर्व सरपंच हनुमान प्रसाद गेदर केे पुत्र हेतराम (45) ने अपनी पत्नी सुनीता (42) और चार भाभियों लिछमा देवी (55) पत्नी कृष्ण लाल, विद्या देवी(40) पत्नी देवीलाल, कलावती देवी (48) पत्नी हंसराज और कांता (35) पत्नी मदन लाल के साथ गांव 86 जीबी जाने के लिए रमेश कुमार नाई (38) पुत्र शंकर लाल की क्रूजर किराए पर ली थी।

वापसी में क्रूजर चालक ने गांव सलेमपुरा से एक किलोमीटर पहले 17 एसजेएम के पास रायसिंहनगर की ओर जा रहे ट्रोले को ओवरटेक करने का प्रयास किया। लेकिन सामने से बस आते देख चालक ओवरटेक करने में सफल नहीं हुआ। यह संभावना जताई जा रही है कि स्पीड ज्यादा होने कारण क्रूजर के ब्रेक नहीं लग पाए, इस कारण उसकी ट्रोले से टक्कर हो गई। हादसा होते ही ट्रोला चालक मौके पर ही ट्रोला छोड़कर फरार हो गया।

इनकी हुई मौत
हादसे में मौके पर हेतराम और उसकी पत्नी सुनीता, भाभी विद्या, कलावती और लिछमा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही अनूपगढ़ से पुलिस अधीक्षक रमेश मौर्य, समेजा कोठी पुलिस थाना के प्रभारी विकास कुमार, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश मान और नायब तहसीलदार मनजीत सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी जुटाकर कीकरवाली में मृतकों व घायलों के परिजनों को सूचना दी।

यह भी पढ़े :  आकाशीय बिजली गिरने से तीन जनों एवं हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से एक महिला की मौत

शवों को समेजाकोठी के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। गंभीर घायल क्रूजर चालक रमेश और कांता को राहगीरों की मदद से अनूपगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान क्रूजर चालक रमेश कुमार की भी मौत हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद कांता को श्रीगंगानगर रैफर कर दिया। पुलिस की सूचना पर कुछ ही देर में परिवार के लोग अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल तथा समेजाकोठी के सरकारी अस्पताल पहुंच गए।


सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Three people died due to lightning and one woman died due to high tension line.

आकाशीय बिजली गिरने से तीन जनों एवं हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से एक महिला की मौत

Unmarried girl gave birth to a child, reached the hospital without informing anyone at home

अविवाहित युवती ने दिया बच्चे को जन्म, घर में बिना किसी को बताए अस्पताल पहुंची