in

अनोखी शव यात्रा, डीजे की धुन पर जमकर नाचे परिजन और रिश्तेदार, देखकर लोगो के थम गए कदम- Video

Unique funeral procession, family members and relatives danced to the tune of DJ, people stopped their steps after seeing this

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले में एक अनोखी शव यात्रा निकाली गई। यहां श्रीकरणपुर में एक शख्स की मौत के बाद उसकी शव यात्रा में डीजे बजाया गया। इस दौरान मृतक के रिश्तेदार और अन्य लोग जमकर नाचे, शव यात्रा में डीजे बजता और लोगों को डांस करते देखकर राहगीरों के पैर ठिठक गए। लोग समझ नहीं पाए कि यह क्या हो रहा है। अंतिम यात्रा में हो रहे डांस को देखकर कई राहगीरों ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया, अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर में निकाली गई इस अनोखी शव यात्रा (unique funeral procession) में मृतक का शव कार की छत के उपर (In Anokhi funeral procession, the body of the deceased was on the roof of the car) गद्दे पर रखा हुआ था। शव पर फूल-मालाएं चढ़ाई हुई थी। अंतिम यात्रा में शामिल लोग बैंड-बाजे की धुन पर नाचते गाते हुए खुशियां मना रहे थे (They were celebrating by singing and dancing to the tune of the band)। बताया जा रहा है कि यह अनोखी शव यात्रा गाड़ियां-लोहार समाज के किसी शख्स की थी। उसका शुक्रवार को निधन हो गया था, उसके बाद गाजे बाजे के साथ उसकी अंतिम यात्रा निकाली गई।

परिवार के किसी भी सदस्य ने नहीं किया रोना धोना

जानकारी के अनुसार यह शख्स काफी उम्रदराज था। ऐसे में परिजनों ने उसकी मौत का शोक मनाने के बजाय खुशियां मनाते हुए शव यात्रा निकाली और खुशी-खुशी उसका अंतिम संस्कार (last rites) किया। परिवार के किसी भी सदस्य ने रोना धोना नहीं किया। उनका कहना था कि वे अच्छी तरह से अपना जीवन जी कर गए हैं। लिहाजा उनका अंतिम संस्कार हंसी खुशी से किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़े : राजस्थान: नए जिलों को खत्म करने पर बड़ा संकेत, सरकार का फैसला जल्द!

राजस्थान में प्रचलित हैं कई तरह की परंपराएं

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कई अनोखी परंपराएं हैं। इनमें एक परंपरा यह है भी है कि उम्रदराज महिला या बुजुर्ग की मौत पर उसकी अंतिम यात्रा में बैंड बजाया जाता है, उसकी बैकुंठी निकाली जाती है। यह माना जाता है कि मरने वाले ने भरपूर जीवन जीया है, इसलिए मातम नहीं मनाना चाहिए। उसे हंसी खुशी विदा करना चाहिए। राजस्थान में कुछ साल पहले भी ऐसी ही एक अनोखी शव यात्रा निकाली गई थी, उसमें मृतक बुजुर्ग महिला की पंसदीदा गायिका लता मंगेशकर के प्रसिद्ध गाने बजाए गए थे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

झालावाड़ में तनाव, सम्राट मिहिर भोज जयंती पर निकाली रैली तो राजपूत समाज का विरोध

झालावाड़ में तनाव, सम्राट मिहिर भोज जयंती पर निकाली रैली, राजपूत समाज ने किया विरोध

Patwari arrested for taking bribe of Rs 4,000, had demanded to register non-khatedari land in khatedari

4 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, गैर खातेदारी भूमि को खातेदारी में दर्ज करने की एवज में की थी डिमांड