जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के चलते पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। इधर, वोटिंग प्रतिशत कम होने से कांग्रेस अपने लिए फायदेमंद मान रही है। कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता काफी उत्साहित है और बीजेपी की खतरे की घंटी बज चुकी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की स्थिति साउथ से साफ और नार्थ से हाफ (BJP’s position is clear from South and half from North) होने वाली हैं। पायलट ने दावा किया है कि इस बार इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलेगा और हमारी सरकार बनेगी।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बीजेपी को लेकर बडा़ दावा करते हुए कहा कि जहां भी पहले चरण का मतदान हुआ है, वहां कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की जीत होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी की स्थिति साउथ से साफ और नॉर्थ से हाफ होने वाली है। राजस्थान में बीजेपी की जीत के दावे के सवाल पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में दोनों चरणों के चुनाव में बीजेपी से ज्यादा सीटें कांग्रेस पार्टी जीतेगी। मतदाताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से जो रुझान या फीडबैक आ रहे हैं, उसे देखकर कांग्रेस के कार्यकर्ता काफी उत्साहित है। बीजेपी में अब खतरे की घंटी बज चुकी है।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट से सवाल किया गया है कि यहां पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह प्रचार के लिए आ रहे हैं तो इससे क्या फर्क पड़ेगा? इस सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि वो सभी यहां आएंगे, लेकिन जनता अब कांग्रेस के पक्ष में मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि जनता अब बीजेपी के झूमलो में नहीं आने वाली नहीं है। उन्होंने दावा किया है कि इस बार पहले चरण में जनता ने सरकार के खिलाफ वोट किया है।
यह भी पढ़े : किरोड़ी लाल मीणा ने ERCP को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, मचा सियासी भूचाल
उन्होंने कहा कि आने वाली 4 जून को इंडिया गठबंधन को सरकार बनाने के लिए बहुमत (Majority to form government for India alliance) मिलेगा।