in

जयपुर में कालाबाजारी के कारण IPL के नहीं मिल रहे टिकट्स, क्रिकेट फैंस में आक्रोश

IPL tickets not available due to black marketing in Jaipur, anger among cricket fans

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) अपने घरेलू मैदान पर आखिरी मुकाबला 22 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) के साथ खेलेगी। इसको लेकर क्रिकेट फैंस (Cricket fans) काफी उत्साहित है, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी IPL टिकटों की कालाबाजारी (Black marketing of tickets) के कारण दर्शकों को हताश और निराश हाथ लग रही है। 22 अप्रैल को होने वाले मैच की टिकट्स (Match tickets) ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से नहीं मिल रहे हैं। इसके कारण क्रिकेट लवर्स (Cricket lovers) ने सरकार से टिकट दिलाने को लेकर अपील की है।

मैच के दो पहले से ही फैंस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड पर टिकट लेने की कोशिश कर रहे लेकिन उनके टिकट नहीं मिल पा रहा है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है पहले के मैचों भी ऐसा ही हाल रहा है और सरकार ने इसको लेकर योजना बनाने की बात कही थी लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ। अगर सरकार इसमें हस्तक्षेप करेगी तो पारदर्शी तरीके से टिकटों की बिक्री होगी आम आदमी भी टिकट खरीदकर मैच का लुफ्त उठा सकेंगे।

कमीशन के चक्कर में कालाबाजारी
इंडियन प्रीमियर लीग के कॉम्प्लिमेंट्री VIP पास और टिकट ब्लैक करने का सिलसिला बड़े स्तर पर हो रहा हैं इसमें न सिर्फ दलाल बल्कि टिकट बुकिंग वेबसाइट ‘बुक माय शो’ और राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन से जुड़े लोग भी शामिल हैं। IPL के VIP पास बेचने वाले दलाल ने इसके बारे में बताया था।

स्टूडेंट के टिकट नहीं मिलने से भी कालाबाजारी का अंदेशा हो रहा है। छात्रों का कहना है कि राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन द्वारा सिर्फ बेवकूफ बनाने के लिए ऐसा किया था और स्टूडेंट को किसी तरह के रियायती दर पर कोई टिकट नहीं मिल रही है। स्टूडेंट टिकट को भी 1500 रुपए के दाम पर बेचा जा रहा है। स्टूडेंट्स को 500 रुपए में मिलनी चाहिए थी लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।

फ्री पास बांट रहे हैं
NSUI के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश भाटी ने कहा कि भाजपा के नेता अपने कार्यकर्ताओं को फ्री पास बांट रहे हैं। जिन्हें भी वह लोग ब्लैक में बेच रहे हैं और ऐसे में पुलिस और प्रशासन को इस पूरे मामले पर एक्शन लेना चाहिए। आम जनता और क्रिकेट लवर भी मैच देखने के लिए परेशान है।
मैच के टिकट नहीं मिल रहे

यह भी पढ़े :  युवक ने की दूसरी जाति में शादी, पंचों ने समाज से बहिष्कृत कर, 5 लाख रुपए दंड की राशि देने का किया फरमान जारी

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने सात मुकाबले में से 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इनमें 4 मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित हुए हैं। अब जयुपर में आखरी मैच 22 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

The young man married into another caste, the Panchas ostracized him from the society and issued an order to pay a fine of Rs 5 lakh.

युवक ने की दूसरी जाति में शादी, पंचों ने समाज से बहिष्कृत कर, 5 लाख रुपए दंड की राशि देने का किया फरमान जारी

Jhalawar Van-trolley collision, 9 friends killed, Dutch had gone to a wedding, accident happened while returning

झालावाड़ वैन-ट्रॉले की जोरदार भिड़ंत, 9 दोस्तों की मौत, MP शादी में गए थे, लौटते वक्त हुआ हादसा