in ,

जयपुर में अमित शाह का रोड शो : 500 साल बाद रामलला भव्य मंदिर में मनाएंगे जन्मदिन- शाह

Amit Shah's road show in Jaipur: Will celebrate birthday in Ramlala grand temple after 500 years- Shah

जयपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जयपुर की चारदीवारी में रोड शो किया (Amit Shah did a road show in the boundary walls of Jaipur)। रोड शो सांगानेरी गेट से शुरू होकर छोटी चौपड़ पर खत्म हुआ। करीब 1.8 किलोमीटर लंबा रोड शो एक घंटे तक चला। इस दौरान अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और जयपुर शहर लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी मंजू शर्मा भी मौजूद रहीं।

केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे के लिए पूरे शहर को बीजेपी के झंडों और पोस्टर से सजा दिया गया। पुलिस ने शाह की सुरक्षा को लेकर बैरिकेडिंग भी की थी। शाह के दौरे के लिए चारदीवारी में वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह बंद रही। रोड शो शुरू होने से पहले हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य की पुलिस से कहासुनी हो गई। शाह का रोड शो सांगानेरी गेट से शुरू होकर जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार होते हुए छोटी चौपड़ पहुंचा। इस दौरान जगह-जगह रोड शो का स्वागत किया गया।

यह भी पढ़े :  भाजपा का कार्यकर्ता जनता के परिवार का सदस्य- बिरला

शाह ने रोड शो के दौरान कहा कि सभी लोग गर्मी होने से पहले ही सुबह सात बजे मंजू जी को जिताइये। मंजू जी और कमल के निशान पर दिया वोट मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएगा। अमित शाह ने कहा- 17 अप्रैल को 500 साल बाद रामलला अपना जन्म दिन भव्य मंदिर में मनाएंगे। भूमी पूजन हुआ और प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

BJP worker, member of public family - Birla

भाजपा का कार्यकर्ता जनता के परिवार का सदस्य- बिरला

Priyanka Gandhi said on BJP in Dausa-Alwar - After so many false promises in 10 years, PM Modi's words now seem light.

दौसा-अलवर में BJP पर प्रियंका गांधी ने कहा- 10 सालों में इतने सारे झूठे वादों के बाद PM मोदी की बातें अब हल्की लगने लगी