कोटा। कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रहलाद गुंजल के समर्थन में कांग्रेस नेता क्रांति तिवारी (Congress leader Kranti Tiwari) ने रोड़ पर चलने वाला हवाई जहाज बनाकर व्यंगात्मक रूप से लोकसभा प्रत्याशी ओम बिरला के 10 साल पुराने वादे को याद दिलाया। कांग्रेस नेता क्रांति तिवारी कोटा की सड़कों पर एयरप्लेन का रेप्लिका मॉडल (Airplane Replica Model) लेकर सड़क पर निकल पड़े। उन्होंने इसे जुमला एयरलाइंस नाम दिया और भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला पर हमला बोलते हुए कहा कि बिरला ने कहा था कि कोटा में एयरपोर्ट लाउंगा और एयरपोर्ट नही ला सका तो बिरला एयरलाइंस चलाऊंगा, यदि वह भी नहीं कर पाया तो चुनाव नहीं लडूगा।
आज क्रांति तिवारी ने एक अनोखा प्रदर्शन करते हुए हवाई जहाज का मॉडल जुमला एयरलाइंस (Airplane Model Joomla Airlines) बनाकर कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की सड़को पर घुमाया, इसमें बैठकर वह सड़क पर चलते नजर आए और कांग्रेस कार्यकर्ता जुमला एयरलाइंस को धक्का दे रहे थे। इसके जरिए भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला पर हमला बोला- कहा कि देश के सर्वाेच्च पद पर बैठे हुए व्यक्ति के द्वारा 10 साल से इस तरह का झूठ बोलना। अब शहर की जनता उन्हें माफ करने के मूड में नहीं है। क्रांति तिवारी ने कहा कि अब यह जमीन पर चलने वाला हवाई जहाज कोटा- बूंदी लोकसभा क्षेत्र की सभी आठों विधानसभाओ में घूमेगा।
कांग्रेस नेता क्रांति तिवारी ने कहा कि बिरला ने साल 2014 में लोकसभा का चुनाव लड़ा था, इसके बाद 2014 में ही विधानसभा उपचुनाव में उन्होंने दावा किया था कि कोटा में वह एयरपोर्ट का निर्माण करवा देंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो बिरला एयरलाइंस चला देंगे और 2019 का चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन बिरला ने 2019 में भी चुनाव लड़ा। तब भी एयरपोर्ट का निर्माण नहीं हुआ और 2024 तक भी एयरपोर्ट कोटा में नहीं बना है। उन्होंने स्पीकर बिरला के बयान और वादे को झूठा बताते हुए उसे जुमला बताया।
क्रांति तिवारी के अनुसार ये प्रदर्शन अभी वह कोटा दक्षिण में कर रहे हैं, इसके बाद कोटा उत्तर, लाडपुरा, बूंदी और अन्य विधानसभा में भी इस प्लेन की रेप्लिका को लेकर जाएंगे। आम जनता को बताएंगे कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने वादा पूरा नहीं किया है। क्रांति तिवारी का कहना है कि कोटा-बूंदी सांसद रहते हुए बिरला ने कोई काम नहीं किया।
उन्होंने कहा कि जुमला एयरलाइंस को कोटा की रोड पर लॉन्च किया गया है, क्योंकि हमारे यहां हवाई अड्डा नहीं है। कोटा इंडस्ट्रियल और कोचिंग का हब है, आर्थिक विकास के लिए रेलवे और हवाई अड्डा काफी जरूरी है। हवाई अड्डा शहर की लाइफ लाइन बन जाता है। इससे केवल यात्रा करने वालों को फायदा नहीं होता है, पूरे शहर को फायदा होता है।
यह भी पढ़े : सांगोद विधानसभा में हुआ स्वागत, गुंजल बोले- अपने काम के आधार पर वोट मांगे बिरला
क्रांति तिवारी ने कहा कि देश का तीसरा सबसे बड़ा पद लोकसभा स्पीकर का होता है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और उसके बाद लोकसभा अध्यक्ष होते हैं। कांग्रेस सरकार में अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष उन्हें रिसीव करने आते थे और चीफ गेस्ट उन्हें बुलाते थे। इतनी बड़ी शख्सियत होने के बाद भी वह हवाई अड्डा नहीं बना पाए। वह कह रहे हैं कि राज्य सरकार ने सपोर्ट नहीं किया, जबकि पैसे की कोई कमी नहीं थी, इनमें आत्मबल की कमी थी। कांग्रेस शासन में शांति धारीवाल ने मंत्री रहते हुए चौराहों को चमन कर दिया। सड़कें चौड़ी और पुलिया बना दी है। अजमेर के पहली बार सांसद बनते ही सचिन पायलट ने किशनगढ़ एयरपोर्ट का काम शुरू करवा दिया था, जबकी ओम बिरला लोकसभा स्पीकर होने के बावजूद नहीं कर पाए।