फतेहपुर। चूरू-सालासर स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई (Speeding car collides with truck)। हादसे के बाद दोनों गाड़ियों में भीषण आग (Huge fire in both the vehicles) लग गई। आग से कार सवार दंपती और उनकी दो बेटियों समेत 7 लोग जिंदा जल गए (7 people including a couple and their two daughters in the car were burnt alive in the fire)। कार सवार परिवार सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहा था। हादसा सीकर के फतेहपुर में रविवार दोपहर 2ः30 बजे करीब हुआ। कार में गैस किट लगा हुआ था और ट्रक में मेडिकल कॉटन(रूई) भरी हुई थी।
पुलिस के मुताबिक कार सवार परिवार यूपी के मेरठ का रहने वाला था। मरने वालों में नीलम गोयल (55) पत्नी मुकेश गोयल, आशुतोष गोयल (35) पुत्र मुकेश गोयल निवासी शारदा रोड मेरठ, मंजू बिंदल (58) पत्नी नरेंद्र बिंदल, हार्दिक बिंदल (37) पुत्र नरेंद्र, स्वाति बिंदल (32) पत्नी हार्दिक, दीक्षा (7) पुत्री हार्दिक और दीक्षा की 4 साल की बहन शामिल है। हादसा आशीर्वाद पुलिया पर चढ़ते ही 200 मीटर पर हुआ।
फतेहपुर कोतवाली एसएचओं सुभाष बिजारणिया ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर फतेहपुर, रामगढ़ और लक्ष्मणगढ़ से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई थी। करीब आधे घंटे में कार में लगी आग पर काबू पाया गया। वहीं ट्रक में लगी आग पर शाम 4 बजे के करीब काबू पाया गया। हादसे की सूचना पर एसडीएम दमयंती कंवर, पुलिस उपाधीक्षक रामप्रताप बिश्नोई, फतेहपुर सदर थानाधिकारी मुनेशी मीणा भी मौके पर पहुंचीं।
प्रत्यक्षदर्शी रामनिवास सैनी ने बताया कि दोपहर करीब 2ः30 बजे के लगभग मैं अपनी पिकअप गाड़ी की सर्विस करवाने के लिए पुलिया के पास सर्विस सेंटर पर जा रहा था। पुलिया के ऊपर से गुजर रहा था। तब मेरे पास से निकल रहे ट्रक को पीछे से आई कार ने ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान कार ट्रक से जा टकराई।
मैंने अपनी गाड़ी साइड में खड़ी की। तुरंत कार की ओर दौड़ा पीछे बैठे दो लोग मदद की गुहार भी लगा रहे थे। गाड़ी के पीछे लगी गैस किट की टंकी में आग तेज हो गई। इसके बाद मैंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
मौके पर मौजूद एक युवक ने बताया कि गाड़ी से शव निकालते समय एक मोबाइल जला हुआ मिला था। पहले शवों को निकालकर राजकीय धानुका उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचाया, उसके बाद जले हुए मोबाइल से सिम कार्ड निकाला और अपने मोबाइल में लगाया। मोबाइल में सिम लगाते ही एक कॉल आया।
यह भी पढ़े : भोपाल के होटल में नग्न अवस्था में मिली राजस्थान की युवती की लाश, कॉलगर्ल के साथ युवक ने कर दिया ये कांड
सामने से एक महिला की आवाज आई। उसने बताया कि वो आरके पुरम, दिल्ली रोड, मेरठ से बोल रही है। उसने अपनी मां को कॉल लगाया है। उसकी मां और भाई सेंट्रो कार से सालासर बालाजी दर्शन कर लौट रहे थे।