in ,

ये तीन कंपनियां अपने निवेशकों को इतना बोनस शेयर बांटेगी, एक साल से रॉकेट की तरह बढ़ रहा भाव

These three companies will distribute so much bonus shares to their investors, the price is increasing like a rocket since last one year.

नई दिल्ली। आने वाला सप्ताह शेयर बाजार में कुछ कंपनियों के निवेशकों के लिए बेहद खास होने वाला है। ये कंपनियां- इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज, नेपबुक्स (Integrated Industries, Napbooks)और शुक्रा फार्मास्युटिकल्स (Shukra Pharmaceuticals Ltd Share) हैं। ये तीनों कंपनियां अपने निवेशकों के लिए बोनस शेयर बांटने वाली हैं (These three companies are going to distribute bonus shares to their investors)। शुक्रा फार्मास्युटिकल्स की बात करें तो कंपनी 3ः1 के रेश्यो से बोनस शेयर बांटने वाली है। इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है।

शुक्रा फार्मास्युटिकल्स
विज्ञापनफार्मा कंपनी शुक्रा फार्मास्युटिकल्स हकदार शेयरधारकों की पात्रता सुनिश्चित करने के लिए शनिवार, 20 अप्रैल, 2024 को रिकॉर्ड तिथि तय किया है। 12 अप्रैल को शुक्रा का शेयर प्राइस 326 रुपये था। यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 388 रुपये प्रति शेयर के करीब है, जबकि यह अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 54.60 रुपये प्रति शेयर से 497.07ः की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। ल्ज्क् आधार पर इस शेयर में 169ः की बढ़ोतरी हुई है।

शेयर होल्डिंग पैटर्न
शुक्रा फार्मास्युटिकल्स के शेयर होल्डिंग पैटर्न (Share holding pattern of Shukra Pharmaceuticals) की बात करें तो 50.96 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर के पास है। वहीं, 49.04 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक शेयर होल्डर्स के पास है। बता दें कि यह कंपनी माइक्रो कैप की कैटेगरी में आती है। इस कंपनी का मार्केट कैपिटल 356.87 करोड़ रुपये है।

ये 2 कंपनियां भी दे रही हैं बोनस शेयर
इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज ने 1ः1 के रेश्यो से बोनस शेयर बांटने का ऐलान (Integrated Industries announced distribution of bonus shares in the ratio of 1:1) किया है। वहीं, नेपबुक्स का बोनस शेयर 2ः1 के रेश्यो से बंटने वाला है। पैकेज्ड फूड कंपनी इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज ने बोनस शेयर के लिए हकदार शेयरधारकों की पात्रता सुनिश्चित करने को 16 अप्रैल का रिकॉर्ड डेट तय किया है। कंपनी रिकॉर्ड डेट पर पहचाने गए शेयर धारकों को प्रत्येक 1 मौजूदा इक्विटी शेयर पर 1 बोनस शेयर का भुगतान करेगी। बीएसई पर इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत 628 रुपये है। इंटीग्रेटेड शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 677 रुपये से कुछ दूर है लेकिन अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 54.46 रुपये प्रति शेयर से 1053.14ः की भारी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़े :  सोने-चांदी की कीमतों ने तोड़े रिकॉर्ड, पहली बार 73 हजार के पार पहुंचा सोना, चांदी 84 हजार रुपए किलो

नेपबुक्स
कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर कंसल्टिंग फर्म नेपबुक्स Computer and software consulting firm Napbooksने हकदार शेयर धारकों की पात्रता सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार, 19 अप्रैल, 2024 को रिकॉर्ड तिथि तय किया है। इस शेयर की कीमत 267.70 रुपये है। नेपबुक्स भी अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 272 रुपये के करीब है। वर्तमान में यह अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 71 रुपये से 277.04ः अधिक पर कारोबार कर रहा है। बता दें कि नेपबुक्स एक फिनटेक कंपनी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This message created panic among Rajasthan BJP ministers, know what is the big planning of BJP

राजस्थान में भाजपा के इस संदेश से मंत्रियों में मची खलबली, जानिए क्या है BJP की बड़ी प्लानिंग

BJP's 'Sankalp' letter or Congress's 'Nyay' letter, how much impact will it have on voters, know the special issues

BJP का ‘संकल्प’ पत्र या कांग्रेस का ‘न्याय’ पत्र, डाल पाएगा वोटर्स पर कितना असर, जाने, खास मुद्दे