in ,

लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान जाट महापंचायत ने लिया ये बड़ा फैसला, क्या होगा इसका असर!

Before the Lok Sabha elections, Rajasthan Jat Mahapanchayat took this big decision, what will be its effect!

भरतपुर। राजस्थान में अब मतदान की तारीख नजदीक आ चुकी है। इसी बीच शनिवार को भरतपुर के पेंघौर की चामड़ माता मंदिर पर जाट समाज की महापंचायत (Mahapanchayat of Jat community) हुई। इसमें जाट समाज ने सर्वसम्मति से भाजपा को लोकसभा चुनाव में हराने का फैसला लिया (Jat community unanimously decided to defeat BJP in Lok Sabha elections) है। उल्लेखनीय है कि चामड़ मंदिर ऐसा स्थान है जहां महापंचायत कर जाट समाज अब तक बड़े फैसले लेता आया है। इधर, जाट महापंचायत में कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव को मौके पर बुलाया गया और उनको समर्थन करते हुए जाट समाज चुनाव जिताने का फैसला किया।

महापंचायत में जाट समाज ने बीजेपी को शिस्कत देने का फैसला किया। जाट नेताओं ने कहा कि आरक्षण के नाम पर जाटों को धोखा देने वालों को सीख दी जाएगी। इस दौरान जाट समाज के लोगों ने कहा कि समाज को सरकार द्वारा टारगेट करने के मुद्दे पर भी जवाब दिया जाएगा। भरतपुर, डीग, करौली, धौलपुर का जाट समाज लोकसभा चुनाव में भाजपा की ईंट से ईंट बजा देगा। महापंचायत की अध्यक्षता मास्टर चंद्रपाल सिंह बहज ने की।

जहां भरतपुर, डीग, धौलपुर, करौली, गंगानगर सहित कई जिलों के जाट पंच पटेलों ने भाग लिया। इस दौरान महापंचायत में भाजपा पर आरक्षण के मुद्दे पर जाटों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया। भरतपुर, धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार के नेतृत्व में कई महीनों से आरक्षण के लिए आंदोलन चलाया गया।

यह भी पढ़े: Jalore राजपूतों ने खोला BJP के खिलाफ मोर्चा, BJP को वोट नहीं करने का लिया सामुहिक संकल्प

जाट नेताओं ने कहा कि 40 दिन तक गांव जयचौली में महापड़ाव किया, मगर भाजपा सरकार ने धोखा दिया। भाजपा को हराने के लिए जाट समाज द्वारा गंगाजल अभियान चल रहा है। गंगाजल अभियान की वजह से अपनी हार से बौखलाई हुई भाजपा सरकार जाटों को टारगेट कर रही है। कासोट गांव के दलवीर सिंह पर 8 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली की सभा में भाजपा नेताओं ने जानलेवा हमला कर दिया, मगर दबाव के चलते पुलिस ने शिकायत तक दर्ज नहीं की। दूसरी तरफ चार बार से सरपंच सुभाष मदेरणा के साथ सरकार की शह पर जयपुर पुलिस ने आतंकी जैसा व्यवहार किया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Politicians can sleep with a mattress if they want for monitoring, this is what election officials said on the allegations of EVM tampering

राजनेता निगरानी के लिए चाहे तो गद्दा लगाकर सो सकते हैं, EVM से छेड़छाड़ के आरोपों पर ये क्या बोले निर्वाचन अधिकारी

Sensation due to early morning firing outside Bollywood actor Salman Khan's house, attacker absconding

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर अलसुबह हुई फायरिंग से फैली सनसनी, हमलावर फरार