in

राजस्थान कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने की आत्महत्या, कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस

भीलवाड़ा। जिले की मांडलगढ़ विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक (Former Congress MLA) और धाकड़ समाज के युवा नेता विवेक धाकड़ (Vivek Dhaakad) ने अपने भीलवाड़ा के विवेक विहार स्थित अपने आवास पर आत्महत्या (Suicide) कर ली है, फिलहाल, अधिकारिक तौर पर आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

सूत्रों के अनुसार इंजीनियर कन्हैयालाल धाकड़ के पुत्र और मांडलगढ़ विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक तथा कांग्रेस के नेता विवेक धाकड़ आज गुरूवार सुबह अपने आवास पर अचेत अवस्था में मिले हैं, उनके हाथ की नसें कटी हुई थी। बताया जा रहा है परिजन तत्काल विवेक को अस्पताल लेकर पहुंचे।

जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विवेक धाकड़ के आत्महत्या करने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे। विवेक धाकड़ एक जिंदादिल और संवेदनशील तथा मिलनसार और मृदु भाषी व्यक्ति थे। उनके पिता कन्हैयालाल धाकड़ धाकड़ समाज के संरक्षक और समाज सुधारक रहे।

विवेक 2013 के उप चुनाव में मांडलगढ़ से विधायक चुने गए थे। 2023 विधानसभा चुनाव में विवेक भाजपा के गोपाल शर्मा से हार गए थे।

यह भी पढ़े : 85 हजार रुपए घूस लेते चिकित्सा अधिकारी गिरफ्तार, तलाशी में एक लाख रूपये कैश बरामद

वे जिला प्रमुख भी रहे और पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था। विवेक धाकड़ बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सीपी जोशी के नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके साथ थे। अचानक ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। इस मामले का अभी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Medical officer arrested for taking bribe of 85 thousand rupees, one lakh rupees cash recovered during search

85 हजार रुपए घूस लेते चिकित्सा अधिकारी गिरफ्तार, तलाशी में एक लाख रूपये कैश बरामद

रामगंजमंडी क्षेत्र में बोले गुंजल : कोटा में एयरपोर्ट मोदी जी की नहीं बिरला जी की गारंटी थी