कोटा। CM Bhajanlal Sharma-सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताते हुए कहा कि युवाओं की आंखों में आंसू लाने वाले और युवाओं के सपने तोड़ने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। सीएम ने ये बात कोटा में बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला की नामांकन सभा को संबोधित करते हुए कहीं।
कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने नामांकन पत्र दाखिल किया (BJP candidate Om Birla filed nomination papers from Kota-Bundi Lok Sabha seat)। नामांकन दाखिल करने के बाद नयापुरा उम्मेदसिंह स्टेडियम में स्थित सभा को कई नेताओं ने संबोधित किया। सभा में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बेरवा, केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, उर्जा मंत्री हीरालाल नागर सहित कई बीजेपी के नेता शामिल हुए।
कोटा को औद्योगिक नगरी बनाने का होगा काम
सभा को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि दुनिया में कोटा का नाम रोशन किया है। कोटा की धरती पर हमने जो वादा किया है। उस वादे को भी पूरा करेंगे। कोटा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे जिस दिन चालू होगा, कोटा का इतिहास बदलेगा। कोटा के पंख लग जाएंगे, शिक्षा नगरी के साथ-साथ औद्योगिक नगरी बनाने का भी काम करेगा।
सीएम ने कहा कि हमने संकल्प पत्र के मात्र साड़े तीन महिने में 45 प्रतिशत वादे पूरे किए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम ने कहा वो गारंटी पूरी करने की बात आपसे कह रहा हूं, सारी बाधाएं दूर करके कोटा की धरती पर एयरपोर्ट बनाकर जल्दी ही हवाई यात्रा शुरू होने वाली है। यह बात मैं आपके बीच में कहना चाहता। उन्होंने कहा कि कोटा के लोग बहुत सौभाग्यशाली हैं जिनको ओम बिरला जैसा नेतृत्व करने वाला एक सांसद मिला है।
बिरला बोले- कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र मेरा परिवार
कोटा-बूंदी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने कहा कि लाखों कार्यकर्ताओ की मेहनत और कठिन परिश्रम व त्याग से यहां पहुंचा हूं। कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र मेरा परिवार रहा है। 2003 से चुनाव लड़ा हूं। बेटे-भाई के रूप में आशीर्वाद दिया है। यही मेरी ताकत है, यही मेरी प्रेरणा है। लोकसभा स्पीकर की जिम्मेदारी निभाते हुए मैंने संसदीय लोकतंत्र की मर्यादा बढ़ाने की कोशिश की। सदन में कामकाज ज्यादा हुआ। इतिहास में सबसे ज्यादा विधयेक इसी संसद में पारित हुआ।
बिरला ने कहा कि एक कालखंड वो था, 16 दिसंबर को इसी संसद के अंदर पवित्र बाबरी मस्जिद के नाम से निंदा प्रस्ताव आता है। जिसमें लिखा था-पवित्र बाबरी मस्जिद। एक मोदी जी का कालखंड था, जिसमें राम मंदिर बनने के संकल्प का प्रस्ताव आता है। यह कालखंड के अंदर परिवर्तन है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से देश आगे बढ़ रहा है। नए-नए नीतिगत फैसलों से दुनिया में भारत की ताकत और आधारभूत सुविधाओं से लेकर तमाम क्षेत्रों के अंदर जो नए आयाम हो रहे हैं। यह तीसरा काल मोदी जी का अभूतपूर्व और निर्णायक काल होगा, जो देश को विकसित भारत की राह पर ले जाएगा।
एयरपोर्ट निर्माण का काम कांग्रेस के कारण रूका
एयरपोर्ट निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि कोटा के सारे बुनियादी सवाल इसी कार्यकाल में पूरे हुए है। कांग्रेस सरकार ने 6 महीने तक डायवर्जन का पैसा जमा नहीं करवाया, जिसके कारण एयरपोर्ट का निर्माण शुरू नहीं हो पाया। भाजपा सरकार आते ही 20 दिन के अंदर एयरपोर्ट डायवर्जन का पैसा जमा करवा दिया।
25 कमल के फूल हमे मोदी को झोली में डालने है- किरोडी लाल मीणा
मंत्री किरोडी लाल मीणा ने कहा कि आज तक कोटा के किसी भी नेता को इतना बड़ा संवैधानिक पद नहीं मिला, जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला को दिया है। ताकत को बढ़ाने के लिए 25 कमल के फूल हमे मोदी को झोली में डालने है। बहन-बेटियों, मातृशक्ति का सम्मान, देश को आगे बढ़ाने, पाकिस्तान का इलाज करने, एयर स्ट्राइक करने, चाइना का इलाज करना, भ्रष्टाचार का इलाज कौन कर सकता है। वो सिर्फ मोदी जी है। हमने प्रदेश में 5 साल युवाओं और किसानों के लिए लड़ाई लड़ी।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में जाकर शपथ पत्र दिया कि राम का कोई अस्तित्व नहीं था। हमारे ग्रंथों को झूठा बताया। हमारे संतों और ग्रंथों का अपमान करने वालों को कभी वोट नहीं दे सकते। आज सीएम और प्रदेशाध्यक्ष यह संकल्प लेने आए हैं, कांग्रेस को एक भी वोट दिया तो समझ लेना हमने राम भक्तों के हत्यारे को वोट दिया है। आतंकवादियों के समर्थकों को वोट दिया है। देश को तोड़ने वालों को वोट दिया है।
यह भी पढ़े : कम उम्र में होने लगे बाल सफेद तो जान लें इसके पीछे की वजह, बाकी बालों को ऐसे रख सकते है काला
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि 26 अप्रैल को निर्णायक दिन है। एक तरफ वह लोग हैं जिन्होंने राम को काल्पनिक बताया, राम मंदिर के निर्णाय को अटकाया, ऐसे लोगों को चोट देने की तारीख कौन सी है। जिन्होंने अयोध्या में दिव्य, भव्य मंदिर बनाया उनको वोट देने की तारीख कौन सी है। जिन्होंने धारा 370 लगाई, उनको चोट करने की तारीख 26 है। जिन्होंने धारा 370 हटाई उनको वोट देने की तारीख 26 अप्रैल है।