राजस्थान के बीकानेर जिले की नोखा तहसील के लालमदेसर छोटा गांव में (In Lalmadesar small village) एक ही परिवार के 17 भाई-बहनों की एक साथ शादी (Marriage of 17 brothers and sisters from the same family together) हो रही है। गांव लालमदेसर छोटा में गोदारा कृषि फार्म वाले सुरजाराम गोदारा के इन 17 दुल्हा-दुल्हन बने पोतों-पोतियों में 5 भाई व 12 बहन (5 brothers and 12 sisters) हैं। पांच भाइयों की शादी सोमवार एक अप्रैल को हुई है, जबकि बेटियों की शादी 2 अप्रैल को है।
चेतनराम गोदारा ने बताया कि उनके परिवार में सुरजाराम गोदारा (Surjaram Godara) के पांच बेटे ओमप्रकाश गोदारा, गोविंद गोदारा, भागीरथ गोदारा, मानाराम गोदारा व भैराराम गोदारा हैं। इन पांचों सगे भाइयों के कुल 5 बेटे व 12 बेटियां हैं। सभी बालिग हैं। ऐसे में गोदारा परिवार ने सबकी एक साथ शादी करने का फैसला किया, ताकि शादी के नाम पर फिजुलखर्ची से भी बचा जा सके।

खास बात यह है कि सोमवार को पांच बेटों की बारात एक साथ रवाना हुई और मंगलवार को 12 बेटियों की बारात एक साथ आएगी। बारात का स्वागत, तोरण, वरमाला से लेकर सात फेरे व विदाई तक की सारी रस्में एक साथ निभाई जाएंगी।
17 भाई-बहनों की शादी रस्में 28 मार्च 2024 से शुरू हो गई। 31 मार्च को रातीजगा कार्यक्रम रखा गया और 1 अप्रेल की देर शाम बारात रवाना हुई। 2 अप्रैल को बेटियों की बारात आयेगी। खास बात बेटों की बारात अलग अलग गांवों में गई है।
इन पांच बेटों की है शादी
सांवरमल संग पूजा
राकेश संग प्रियंका
बनवारी संग आरजू
मुन्नीराम संग गुड्डी
सुनील संग सुनिता
इन 12 बेटियों की हो रही शादी
सरिता संग सुंदरलाल
द्रोपती संग अशोक
संगीता संग बीरबल राम
रामेती संग लालचंद
मुन्नी संग पंकज
पूजा संग अशोक
प्रियंका संग धर्माराम
पूजा संग घमंडी लाल
रिशिका संग रामनिवास
अर्पिता संग सुनील
बसंती संग विरेंद्र
उर्मिला संग बुधराज

एक साथ शादी का यह विश्व रिकॉर्ड
सुरजाराम चौधरी के 17 पोते-पोतियों की एक साथ शादी का मामला सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है। एक यूजर ने यहां तक लिख दिया कि एक साथ 17 बेटे-बेटों की एक साथ शादी का यह विश्व रिकॉर्ड है, जिसे गिनीज बुक में दर्ज किया जाना चाहिए।
सरपंच के परिवार में है शादी-ग्राम सेवक
लालमदेसर छोटा ग्राम सेवक राजू राम गोदारा ने 17 भाई बहनों की शादी की पुष्टि करते हुए बताया कि यह शादी सरपंच किस्तूरी देवी के परिवार में सुरजाराम के पोते-पोतियों की है।
यह भी पढ़े: राजस्थान में क्लीन शेव ही दूल्हा चढ़ेगा घोड़ी, प्री-वेडिंग शूट व DJ पर प्रतिबंध, समाज ने लिया बड़ा फैसला
सरपंच किस्तूरी देवी के बेटे सांवतराम ने बताया कि परिवार में चचेरे भाइयों के लड़के-लड़कियों की शादी हो रही है। संयुक्त परिवार में शादी के नाम पर होने वाले फिजुलखर्ची से बचने का संदेश देने के लिए यह कदम उठाया है।