in

Tonk : घर में घुसकर तोड़फोड़ व फायरिंग कर फरार चल रहे तीन आरोपी गिरफ्तार

टोंक, (शिवराज बारवाल मीना/मुजम्मिल सारण)। जिले के उनियारा सर्किल अन्तर्गत बनेठा थाना पुलिस ने बीते माह 21 फरवरी को चित्तानी गांव के एक घर में घुसकर तोड़फोड़ (Breaking into the house) व फायरिंग कर दहशत फैलाने के दर्ज मामले में फरार (Absconding in the registered case of spreading panic by firing) चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर अवैध देशी पिस्टल को भी जप्त (Illegal country made pistol also seized) किया है तथा शेष आरोपियों की तलाश जारी हैं।

बनेठा थाना प्रभारी रामगिलास गुर्जर ने बताया कि बीते माह 21 फरवरी 2024 को परिवादी कन्हैयालाल पुत्र गंगालाल गुर्जर निवासी चितानी थाना बनेठा जिला टोंक ने थाना उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की, जिसमें बताया कि धनराज पुत्र श्योजीलाल गुर्जर निवासी देवरी, हरिसिंह पुत्र पुखराज गुर्जर निवासी गणेशगंज चौथ का बरवाड़ा, राजेश गुर्जर निवासी कुंडेर व धारासिंह पुत्र पुखराज गुर्जर निवासी गणेशगंज व तीन अन्य व्यक्ति मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए एवं गालीगलौच करते हुए लकड़ी के डंडे व कुल्हाड़ी से तोड़फोड़ कर बंदूक से फायरिंग की, जिसके तीन छर्रे मौके से मिले।

इस रिपोर्ट पर पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए नामजद सहित अन्य अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 143, 452, 427, 307 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। अनुसंधान के दौरान तकनीकी संसाधनों की मदद व मुखबिर की सूचना पर प्रकरण हाजा के आरोपीगण हरिसिंह (26) पुत्र पुखराज गुर्जर निवासी गणेशगंज थाना चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर, राजेश (26) पुत्र रामस्वरूप गुर्जर निवासी कुंडेर थाना बनेठा जिला टोंक एवं धर्मराज उर्फ धर्मों (23) पुत्र श्योजीलाल गुर्जर निवासी देवरी थाना उनियारा जिला टोंक को करीब 38 दिन बाद तलाशकर अनुसंधान प्रकरण में 29 मार्च 2024 को गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया।

यह भी पढ़े :  आरोपियों को पकड़ कर ला रही पुलिस की टीम पर हमला, दो मुल्जिमों को छुड़ा ले गए हमलावर, चार पुलिस कर्मी चौटिल

जहां पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ में गिरफ्तार शुदा मुल्जिम धर्मराज उर्फ धर्मों की निशानदेही पर मुताबिक इत्तला के घटना में प्रयुक्त अवैध देशी पिस्टल को भी बरामद किया गया हैं, अब प्रकरण के शेष आरोपियों की तलाश में तफ्तीश जारी है। तीनों मुल्जिमों को शनिवार 30 मार्च को न्यायालय एसीजेएम उनियारा में पेश किया गया, जहां से मजिस्ट्रेट ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश प्रदान किए हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

कांग्रेस के गुंजल ने भरा नामांकन, डोटासरा और रंधावा सहित कई नेताओं ने बोला BJP पर हमला

बिरला ने कहा- गरीब व्यक्ति को मोदी ने दी नई ताकत, केशवरायपाटन क्षेत्र में BJP प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क