जयपुर। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का घोषणा पत्र इस बार राजस्थान के जयपुर से लॉन्च (Congress manifesto launched this time from Jaipur, Rajasthan) होगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी 6 अप्रैल को जयपुर में कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र को लॉन्च करेंगे। तीनों नेता जयपुर में चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे (The three leaders will also address the election meeting in Jaipur)। इस लोकसभा चुनाव में सोनिया, राहुल और खड़गे की यह पहली चुनावी सभा होगी। कांग्रेस वॉर रूम में सोनिया गांधी की सभा की तैयारियों को आज पीपीसी में अहम बैठक हुई।
6 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जारी करेंगी (Congress will release its manifesto) । पीसीसी कार्यालय में बैठक के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि सोनिया गांधी लोकसभा चुनाव का घोषणा पत्र राजस्थान की राजधानी जयपुर से जारी करेंगी। बता दें कि सोनिया गांधी राजस्थान से ही राज्यसभा सांसद हैं। दरअसल, आज जयपुर के पीसीसी वॉर रूम में लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर बैठक हुई।
प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि भाजपा 400 सीट हासिल करने की बात कर रही है, लेकिन भीतर से डरी हुई है। उन्होंने कहा कि बुधवार को चूरू से बीकानेर जाते समय उनके हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई। मजबूरी में उन्हें, अशोक गहलोत और गोविंद डोटासरा को सड़क मार्ग से बीकानेर जाना पड़ा। इस तरह के हथकंडे अपनाकर ये कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड भी बेईमानी का एक तरीका था। एक सवाल के जवाब में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पार्टी ने राजसमंद से मजबूत प्रत्याशी के रूप में सुदर्शन सिंह रावत को टिकट दिया था, लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए एक पत्र भेजा है। जिसमें लगातार दो महीने तक व्यापार के सिलसिले में विदेश में व्यस्तता का हवाला दिया है। डोटासरा ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर आलाकमान को अवगत करवा दिया गया है। आलाकमान जल्द ही इस मामले में फैसला लेगा। अजमेर और भीलवाड़ा में टिकट पर पुनःर्विचार के बारे में पूछने पर उन्होंने ऐसी किसी बात से इनकार किया है।
यह भी पढ़े: राजस्थान में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, गहलोत-पायलट समेत 40 नेताओं के नाम, देखें पूरी लिस्ट
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर क्षेत्र में अति कर दी है। उनसे लोग दुखी हो गए हैं। आक्रोश भी है, लेकिन ईडी, इनकम टैक्स के डर से बोल नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी के समय अंडरकरंट के कारण हमारी सरकार चली गई। उत्तर भारत में पार्टी सभी सीटों पर चुनाव हार गई थी। एकमात्र सीट नागौर से नाथूराम मिर्धा जीते थे। इंदिरा गांधी खुद भी हार गई थी, लेकिन एक बार फिर इंदिरा गांधी की आंधी चली और वे भी सांसद बने। उन्होंने कहा कि इसी तरह का अंडरकरंट इस बार भी अपना असर दिखा सकता है।