बूंदी। हिंडोली उपखंड क्षेत्र में बुधवार को एक राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय खुलने का इंतजार कर रहे दो बच्चों पर आवारा कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया। हमले में दोनों छात्र बुरी तरह जख़्मी हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने छात्रों को कुत्ते से बचाकर हिडोंली अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया गया।
हिडोंली क्षेत्र के गणेशगंज स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय खुलने का इंतजार कर रहे दो बच्चे आवारा कुत्ते के हमले का शिकार हो गए। परिजनों ने बताया कि दीपक गुर्जर (7) पुत्र रामअवतार और छात्रा मेघना (5) पुत्री तुलसीराम सुबह स्कूल पहुंचे, तब तक स्कूल का ताला नहीं खुला था। इसके चलते दोनों बच्चे स्कूल के बाहर ही ताला खुलने का इंतजार करने लगे। इसी दौरान आवारा कुत्ते ने दोनों पर हमला कर दिया। बच्चे अपने बचाव का भरसक प्रयास करते रहे लेकिन कुत्ते ने उन्हें कई जगहों पर काट लिया। बच्चों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को बचाया और हिंडोली अस्पताल पहुंचाया। आवारा कुत्ते के हमले से दीपक गुर्जर ज्यादा घायल हुआ है।
परिजनों व ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल के आसपास आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं। स्कूल के रास्ते में भी यह समस्या रहती है। परिजनों का कहना है कि समय पर स्कूल स्टाफ नहीं आने और स्कूल का ताला नहीं खोलने के चलते बच्चे आवारा कुत्तों के हमले के शिकार हो गए।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, हिंडोली अनीता मीणा ने कहा कि मेरी पिं्रसिपल से बात हुई है, यह घटना स्कूल समय से पूर्व की है। बच्चों ने स्कूल यूनिफॉर्म पहनी हुई है इसलिए लोगों को लगा के स्कूल टाइम में स्कूल का गेट नहीं खोला। स्कूल में 8-10 लोगों का स्टाफ है, ऐसा नहीं हो सकता कि कोई भी शिक्षक समय पर नहीं आए। यह घटना 9ः30 बजे के आसपास की है।