कोटा। 28 मार्च गुरूवार को कोटा शहर के आधे से ज्यादा हिस्सो में 9 घंटे तक पानी बंद (Water shut off for 9 hours) रहेगा। अकेलगढ़ में 192 एमएलडी व 75 एमएलडी प्लांट के रॉ वाटर एवं क्लियर वाटर पम्प के पैनल एवं ट्रांसफॉर्मर मरम्मत व जलशोधन सयंत्रों, सीडब्ल्यूआर की सफाई एवं फ्लोमीटर में बदलाव के चलते गुरूवार सुबह 11 बजे से लेकर रात 8 बजे तक का शटडाउन (Shut down) लिया जाएगा। इस कारण शुक्रवार 29 मार्च को कम दबाव से पानी की सप्लाई होगी। शाम से सामान्य रूप जलापूर्ति की जाएगी।
अधिशाषी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (XEN PHED) भारत भूषण मिगलानी ने बताया कि शटडाउन होने कारण वितरण उपखण्ड प्रथम में आने वाला सम्पूर्ण क्षेत्र नया कोटा शहर दादाबाडी, बसन्तविहार, महावीर नगर प्रथम, द्वितीय, तृतीय, समस्त सेक्टर महावीर नगर विस्तार योजना, गणेश तालाब, शिवपुरा, किशोरपुरा, दशहरा मैदान, केशवपुरा, जवाहर नगर, शक्तिनगर, प्रतापनगर शास्त्रीनगर, सीएडी कॉलोनी एवं आसपास का क्षेत्र, घोड़ा बस्ती एवं राजेन्द्र विहार, स्वामी विवेकानंद नगर आरएसबी, विवेकानंद, श्रीनाथपुरम, यूआईटी कॉलोनी-गणेश नगर, टैगोर नगर, आरके पुरम, बोम्बे योजना, आरकेपुरम ए, बी, सी, मेडिकल कॉलेज, इन्जिनियरिंग कॉलेज, जीएडी कॉलोनी, दुर्गा बस्ती, साजीदेहड़ा, वक्फ नगर, सीएडी कॉलोनी, जवाहर नगर डिस्ट्रिक्ट सेन्टर क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
वितरण उपखण्ड द्वितीय में सम्पूर्ण विज्ञान नगर सेक्टर 1 से 7, सम्पूर्ण संजय नगर, उडिया बस्ती, गणेश बस्ती, छावनी, रामचन्द्रपुरा, तलवण्डी, ए, बी, सी, सेक्टर व हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, इन्द्राविहार और राजीवगांधी नगर।
वितरण उपखण्ड तृतीय में कंसुआ, श्रीरामनगर, डीसीएम क्षेत्र, पावर हाउस कॉलोनी, इन्द्रागांधी नगर, प्रेमनगर प्रथम, द्वितीय, तृतीय, गोविन्दनगर, सूर्यनगर, प्रेमनगर अफोर्डेबल, कंसुआ अफोर्डेबल हाऊसिंग योजना, चन्द्रशेखर आजाद अफोर्डेबल, चम्बल इण्ड्रीस्ट्रीज एरिया, महावीर नगर प्रथम व तृतीय, अनन्तपुरा, कोली पाड़ा, गोबरिया बावड़ी, आईपीआईए इन्द्रा गांधी कॉलोनी विज्ञान नगर, रंगबाड़ी योजना, वीरसावरकर नगर, हरिओम नगर, यूआईटी कॉलोनी- बालाजी नगर, सुभाष नगर, विनोबा भावे नगर, अजय आहुजा नगर, आरोग्य नगर, राजीव गांधी पण्डित दीनदयाल नगर, ट्रान्सपोर्ट नगर, विश्वकर्मा नगर, रंगबाडी गांव क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
यह भी पढ़े: द इन्नोवेटिव क्लब द्वारा महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एग्जिबिशन का आयोजन 31 को
वितरण उपखण्ड चतुर्थ में चारदीवारी के अन्दर का समस्त क्षेत्र टिपटा, कैथूनीपोल. पाटनपोल, मोखापाड़ा, श्रीपुरा, घंटाघर, चन्द्रघटा, रामपुरा।
वितरण उपखण्ड पंचम के शोपिंगसेन्टर, छावनी रामचन्द्रपुरा, कोटड़ी-गोवर्धनपुरा, बल्लभबाड़ी, बल्लभ नगर, गुमानपुरा, गायत्री विहार, बजरंग नगर, साजीदेहड़ा, आपीएस कॉलोनी, बंजारा कॉलोनी आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। विभाग ने आम जनता से 28 मार्च को सुबह को सप्लाई के समय ही जरूरत के हिसाब से पानी स्टोर करने की अपील की है।