बूंदी। द इन्नोवेटिव क्लब (The Innovative Club) के द्वारा 31 मार्च को नैनवां रोड स्थित शगुन मैरिज हॉल में आयोजित होने वाले ओ- वोमानिया एग्जिबिशन (O- Womania Exhibition) के पोस्टर विमोचन किया गया। इस अवसर पर पत्रकारो को संबोधित करते हुए इन्नोवेटिव क्लब की अध्यक्ष नीलम माथुर ने बताया कि जैसा कि नाम से विदित है यह एग्जिबिशन महिलाओं के लिए महिलाओं के द्वारा महिला उद्यमिता (women entrepreneurship) को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जा रहा है। ताकि महिलाओं को आत्मनिरभर और सशक्त बनाया जा सके।
इस आयोजन की सहयोग संयोजक ड्रीम डायरीज बुटीक की ओनर लेखा शर्मा (Lekha Sharma, owner of Dream Diaries Boutique) द्वारा बताया कि इसमें वाजिब दामों में शोपीस, खाने के पीने के आइटम, अचार, पापड़, केक, चॉकलेट आदि उपलब्ध रहेंगे। शी-फाउंडेशन (She-Foundation) के निर्देशक श्रीमती मिथिलेश कंवर शक्तावत एवं ज्ञानेंद्र सिंह हाडा ने बताया कि महिलाओं को घर से ही बैठे-बैठे कैसे व्यापार किया जा सकता है, इसकी निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी तथा उनके लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
इन्नोवेटिव क्लब की संरक्षक डॉ. उर्मिला सोलंकी एवं प्रवक्ता नीतिका माथुर ने बताया कि इस एग्जीबिशन में विभिन्न मनोरंजनात्मक प्रतियोगिता (Recreational competition) का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें मिस बनी ठनी, श्रीमती बनी ठनी, ओपन किड्स टैलेंट शो, मेहंदी प्रतियोगिता एवं लकी ड्रॉ रखे गए हैं। इन्नोवेटिव क्लब की ओर से बूंदी में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया जायेगा।
यह भी पढ़े: सफेद बालों को काला करने के लिए सरसों के तेल में मिलाकर लगाएं ये 2 चीज, हेयर डाई की नहीं पड़ेगी जरूरत
इन्नोवेटिव क्लब की उपाध्यक्ष उम्मे हबीबा ने मिडिया कर्मियों सहित सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर क्लब की कोषाध्यक्ष नेहा शर्मा, सचिन सरोज खरेडिया, कोऑर्डिनेटर सुनीता नोगिया, सदस्य मंजू अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में एग्जिबिशन में भाग लें तथा प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर आयोजन को सफल बनाएं।