in ,

BJP की पांचवी लिस्ट में राजस्थान लोकसभा चुनाव के 7 उम्मीदवारों के चौंकाने वाले नाम शामिल

लोकसभा आम चुनाव के लिए BJP के उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट का इंतजार खत्म हो गया है। बीजेपी ने देर शाम पांचवी लिस्ट पर फाइनल मुहर (Final seal on fifth list) लगा दी, इस लिस्ट में राजस्थान के अलावा सिक्किम और तेलांगना शामिल है। राजस्थान के गंगानगर (अजा) सीट से प्रियंका बालन, झुंझुनू से शुभकरण चौधरी, जयपुर ग्रामीण सीट से राव राजेंद्र, जयपर सीट से मंजू शर्मा, टोंक सवाईमाधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया, अजमेर से भागीरथ चौधरी, राजसमंद से महिमा विशेश्वर सिंह को मैदान में उतारा है।

इस बार लिस्ट में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम शामिल है, BJP ने कंगना को हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा है। इसके अलावा टीवी कलाकार श्रीराम कीभूमिका वाले अरुण गोविल भी चुनावी मैदान में उतारा है। उन्हें पार्टी ने मेरठ लोकसभा सीट से उतारा है।

बता दें कि मिशन 400 पार के लक्ष्य को भेदने में जुटी BJP ने शनिवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कई अहम फैसले किए। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर फाइनल मुहर लग गई है।

राजसमंद सीट से महिला प्रत्याशी महिमा विशेश्वर सिंह को टिकट देकर चौंका दिया। राजसमंद सीट की गिणती हॉट सीट में होती है। बता दें कि महाराणा प्रताप के वंशज है विश्वराज सिंह मेवाड़, बीजेपी प्रत्याशी महिमा कुमारी मेवाड़, विश्वराज सिंह मेवाड़ की पत्नी हैं।

वहीं, जयपुर शहर लोकसभा सीट से प्रत्याशी मंजू शर्मा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता रहे भंवरलाल शर्मा की पुत्री है। भाजपा इस बार जयपुर से किसी महिला नेता को प्रत्याशी को उतारने के पूरी तरीके से तथस्त थी। मंजू शर्मा का नाम एक स्वच्छ छवि के तौर पर जाना जाता है, सबसे बड़ी बात यह कि वे किसी गुट में नहीं है।

यह भी पढ़े: सुनील शर्मा का जयपुर शहर से चुनाव नहीं लड़ने का बड़ा फैसला, कांग्रेस ने खाचरियावास को बनाया प्रत्याशी

ऐसे में बीजेपी ने उन्हें लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) मैदान में उतारा है। वहीं, जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से पिछले दो चुनाव में कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ चुनाव जीतते आए हैं। ऐसे में राजपूत समाज की डिमांड थी कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से किसी राजपूत समाज के नेता को को मौका दिया जाए। ऐसे में राव राजेंद्र सिंह के नाम पर मुहर लगाई। राव राजेंद्र भाजपा के वरिष्ठ नेता के तौर पर जाने जाते है, वे पूर्व मंत्री और विधानसभा के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

सुनील शर्मा का जयपुर शहर से चुनाव नहीं लड़ने का बड़ा फैसला, कांग्रेस ने खाचरियावास को बनाया प्रत्याशी

तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने ससुर और गर्भवती बहू को कुचला, एक साथ जली दो चिताएं