आयुक्त ने दिया आश्वासन, कुर्की नोटिस पर लगाई रोक
कोटा। नगर निगम कोटा दक्षिण की तरफ से अरबन टैक्स वसूली के लिए कलेक्शन कंपनी मेसर्स स्पेयरो सोफटेक प्राईवेट लिमिटेड कंपनी (M/s Sparrow Softech Private Limited Company) को लगाया गया है। इस कंपनी ने सभी हॉस्टल संचालकों को नोटिस जारी (Notice issued to hostel operators) कर दिया। यहां तक की हॉस्टल कुर्की के नोटिस (Hostel attachment notice) भी भेजना शुरू कर दिया। इसका विरोध हॉस्टल संचालकों ने किया है।
कोटा हॉस्टल एसोसिएशन (Kota Hostel Association) के अध्यक्ष नवीन मित्तल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में हॉस्टल संचालक सोमवार को आयुक्त का घेराव करने पहुंचे। इन्होंने आयुक्त के सामने विरोध जताया कि सभी हॉस्टल्स को इंस्टीट्यूशन की श्रेणी में मानते हुए लाखों रुपए का यूडी टैक्स (UD Tax) बकाया निकाल दिया है। जबकि सरकार ने ही साल 2016-17 में गजट नोटिफिकेशन निकलते हुए हॉस्टल्स को आवासीय श्रेणी में रखा गया था। इसमें 2700 वर्ग फुट व इससे बड़े प्लॉट से ही यूडी टैक्स लागू किया था। फिर भी कंपनी ने 900 वर्ग फीट के हॉस्टल्स को भी नोटिस थमा दिए हैं। जबकि हमारे सभी हॉस्टल में पानी बिजली और अन्य बिल आवासीय श्रेणी में आते हैं।
इस पर आयुक्त सरिता ने कंपनी की इस बात को गलती मानी है और आश्वासन दिया है कि वह उच्च अधिकारियों से इस संबंध में परामर्श लेगी। साथ ही उन्होंने तत्काल प्रभाव से कंपनी की तरफ से दिए जा रहे कुर्की के नोटिस देने पर भी रोक लगा दी है।
यह भी पढ़े: अजमेर में साबरमती एक्सप्रेस और मालगाड़ी टकराई, एक ही ट्रैक पर दोनों ट्रेन आने से हुआ हादसा, 6 ट्रेनें रद्द
ज्ञापन देने वालों मै महासचिव पंकज जैन, उपाध्यक्ष सुनील कटारिया, कोषाध्यक्ष संदीप वाधवा और अन्य पधाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।