मुस्लिम समाज के पवित्र महीने रमजान का चांद (moon of holy month ramadan) आज सोमवार को नजर आ गया है। चांद दिखाई देने के साथ ही तरावीह की नमाज़ शुरू हो गई। इसके साथ कल मंगलवार को पहला रोजा होगा (First fast will be on Tuesday)। वहीं चांद की घोषणा को लेकर जोहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद में हिलाल कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में हिलाल कमेटी के सदस्य सहित बड़ी संख्या में शहर के लोग मौजूद रहे।
मगरिब की नमाज के बाद हुई इस बैठक में राजधानी जयपुर में चांद नजर आने का ऐलान (Announcement of moon sighting in Jaipur) किया गया। वहीं रमजान के चांद की घोषणा करते हुए जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती अमजद ने बताया कि कल पहला रोजा होगा। वहीं आज रात को रविवार को तरावीह की विशेष नमाज भी अदा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पहले रोज़े के मौके पर सुबह 5ः17 पर सहरी की जाएगी और शाम को 6ः37 पर रोजा खोला जाएगा। वहीं जमा मस्जिद के पदाधिकारीयों ने बताया कि पवित्र महीने रमजान में मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखेंगे (People of Muslim community will keep fast in the holy month of Ramadan) और खुद की इबादत करेंगे।
आपको बतादें कि देश में रमजान माह इस बार 12 मार्च 2024 से 11 अप्रैल तक मनाया जाएगा। रमजान शब्द की उत्पत्ति अरबी शब्द अर-रमद से हुई है। इसका अर्थ चिलचिलाती गर्मी है। रमज़ान की शुरुआत इस्लामी चंद्र कैलेंडर से निर्धारित होती है।
यह भी पढ़े: देश में लागू हुआ CAA, नोटिफिकेशन किया जारी, तीन देशों के गैर मुस्लिम शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता
रमज़ान की शुरुआत 1,400 साल पहले पैगंबर मुहम्मद के सामने पहली बार कुरान के नाज़िल होने की याद दिलाता है। रमज़ान में सूर्याेदय से और सूर्यास्त के बीच उपवास रखा जाता है।