in

Flipkart 10 मिनट में डिलिवर करेगा सामान? जानिए क्या है कंपनी का प्लान

Will Flipkart deliver goods in 10 minutes? Know what is the company's plan

Flipkart अब एक नए सेगमेंट में एंट्री करने जा रहा है, जो क्विक कॉमर्स सेक्टर का हिस्सा होगा। इस सेक्टर में इंस्टेंट डिलिवरी की सुविधा मिलती है और कस्टमर को 10-15 मिनट में घर पर डिलिवरी मिल जाती है। फ्लिपकार्ट इसकी मदद से Instamart, Blinkit और Zepto को टक्कर देने जा रहा है। कुछ दिन पहले ही Flipkart UPI भी लॉन्च हुआ है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Flipkart की पैरेंट कंपनी Walmart आने वाले 6-8 सप्ताह यानी दो महीने के अंदर 10-15 मिनट के अंदर डिलिवरी की सुविधा शुरू करने जा रही है। अभी यह सर्विस 12 शहरों में शुरू होने जा रही है। भारतीय ईकॉमर्स मार्केट में क्विक कॉमर्स सेक्टर में तेजी से इजाफा देखने को मिला है।

Flipkart ने हाल ही में अपनी डिलिवरी को बेहतर बनाने के लिए Same-Day Delivery को लॉन्च किया था। इस सर्विस की शुरुआत 20 शहरों में की गई थी। साथ ही कंपनी ने Valentine सीजन के टाइम पर फूल और केक को भी एक ही दिन डिलिवर किया था।

भारतीय शहरों में Instamart, Blinkit और् Zepto काफी पॉपुलर हैं। Blinkit की मदद से यूजर्स घर बैठे 10-15 मिनट के अंदर ग्रोसरी और अन्य जरूरत का सामान घर मंगवा सकते हैं। शुरुआत में यह सर्विस फ्री थी, लेकिन अब छोटे ऑर्डर पर कुछ चार्ज देने पड़ता है। हालांकि बड़े ऑर्डर पर ये खर्चा नहीं आता है, इसका पुराना नाम Grofers है। यह Zomato की कंपनी है।

यह भी पढ़े: Dental Problems: दांतों में दिखने वाले ये 4 लक्षण गंभीर बीमारी के संकेत! तुरंत डेंटिस्ट से परामर्श लें

Flipkart UPI सर्विस भारत में लॉन्च हो गई है। इस सर्विस के लिए Axis Bank के साथ पार्टनरशिप की। फ्लिपकार्ट अपनी इस सर्विस से Paytm, Amazon pay और PhonePe, Google Pay जैसे प्लेटफॉर्म की मुश्किलें बढ़ा सकता है। Flipkart UPI की मदद से यूजर्स अब मर्चेंट QR Code, Electricity Bills और Mobile Recharge कर सकेंगे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Many leaders including former Rajasthan Congress minister Kataria, Rajendra Yadav, Richpal Mirdha, Khiladi Bairwa will join BJP.

राजस्थान कांग्रेस के पूर्व मंत्री कटारिया, राजेंद्र यादव, रिछपाल मिर्धा, खिलाड़ी बैरवा सहित कई नेता BJP में होंगे शामिल