in

SMS हॉस्पिटल के डॉक्टर पर आय से अधिक संपत्ति मामले में ACB का छापा, जयपुर, सीकर और झूंझुनूं में टीमें कर रही जांच

ACB raids SMS Hospital doctor in disproportionate assets case, teams investigating in Jaipur, Sikar and Jhunjhunu

जयपुर। सवाईमान सिंह अस्पताल (SMS) के डॉक्टर रंजन लांबा के घर और हॉस्पिटल पर ACB ने छापेमारी की है। गुरुवार सुबह करीब 6 बजे जांच एजेंसी की टीमें डॉ. रंजन के जयपुर, झुंझुनूं और सीकर स्थित हॉस्पिटल-घर पर पहुंची। डीजी एसीबी राजीव शर्मा को डॉक्टर रंजन लांबा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (Disproportionate assets against Dr. Ranjan Lamba) होने की जानकारी मिली थी। इस पर एसीबी इंजेलिजेंस से जांच करवाई गई।

एसीबी को जांच में कई संपत्तियों के बारे में जानकारी मिली है। लांबा के खिलाफ ACB ने आय से अधिक संपत्ति होने की एफआईआर दर्ज की। इसके बाद कोर्ट से अनुमति लेकर कार्रवाई शुरू की गई है।

एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार, लांबा के जयपुर के चित्रकूट स्थित आवास और एक अन्य ठिकाने पर एसीबी की टीम भेजी गई है। झुंझुनूं में लांबा के एक प्राइवेट स्पर हॉस्पिटल और आवास पर जांच चल रही है। सीकर स्थित फ्लैट और आवास पर भी ACB की टीम जांच कर रही है। माना जा रहा है कि लांबा ने एसएमएस अस्पताल में एमओ (चिकित्सा अधिकारी) के पद पर रहते हुए संपत्ति अर्जित की है। इसे लेकर टीमें सर्च कर रही हैं।

यह भी पढ़ेलोकसभा चुनाव से पहले BJP ने बदलें 8 जिलाध्यक्ष, जातिगत समीकरण साधने की कोशिश

ACB में तैनात सीआई रघुवीर शर्मा ने बताया कि सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर सर्च की कार्रवाई की जा रही है। आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। इसकी जांच करने के लिए पांच टीमें बनाई गई हैं। शाम तक सर्च खत्म होगा। इसके बाद ब्यूरो की ओर से जानकारी दी जाएगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Before Lok Sabha elections, BJP changed 8 district presidents, trying to solve caste equations.

लोकसभा चुनाव से पहले BJP ने बदलें 8 जिलाध्यक्ष, जातिगत समीकरण साधने की कोशिश

Retrofitting of Bundi Cluster mega project inaugurated, families of my state will not face shortage of water - CM Bhajanlal

रेट्रोफिटिंग ऑफ बूंदी क्लस्टर वृहद परियोजना का लोकार्पण, मेरे प्रदेश के परिवार को नहीं होगी पानी की कमी -CM भजनलाल