in

Dental Problems: दांतों में दिखने वाले ये 4 लक्षण गंभीर बीमारी के संकेत! तुरंत डेंटिस्ट से परामर्श लें

Dental Problems: These 4 symptoms seen in teeth are signs of serious disease! Consult a dentist immediately

Gum Disease: आज कल हर उम्र के लोगों में दांत और मुंह से संबंधित समस्या (Teeth and mouth related problems) देखी जाती हैं, लेकिन अगर डेंटिस्ट के पास जाने की बात करें तो भारत में सिर्फ 50 प्रतिशत लोग ही डेंटिस्ट के पास जाते हैं। हाल ही में एक डेंटिस्ट ने बताया कि दांतों में कौन से 4 लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

Borgenproject की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में लगभग 85 से 90 प्रतिशत वयस्कों के दांतों में कैविटी होती है। लगभग 30 प्रतिशत बच्चों के जबड़े और दांत सही नहीं हैं। भारत में 50 प्रतिशत से अधिक लोग डेंटिस्ट (Dentist)के पास जाने की जगह केमिस्ट वाले से सलाह लेते हैं और सिर्फ 28 प्रतिशत भारतीय ही दिन में दो बार ब्रश करते हैं। अगर कोई दांतों की नियमित देखभाल (Regular dental care) और चेक-अप कराता है तो दांतों की समस्या से आसानी से निपटा जा सकता है।

यूके के मैनचेस्टर में रीजनल क्लिनिकल डायरेक्टर, पीरियोडॉन्टिस्ट और इम्प्लांट डेंटिस्ट फैजान जहीर (Periodontist and Implant Dentist Faizan Zaheer) ने Express.co.uk से बात करते हुए कहा, ‘दांतों के कई मामलों में लोग डेंटिस्ट की सलाह नहीं लेते, धीरे-धीरे समस्या बढ़ जाती है और फिर आगे चलकर गंभीर रूप ले लेती है। मसूड़े में होने वाली समस्या सबसे खतरनाक होती है। अगर इसे बिना इलाज के छोड़ दिया जाए तो वो आसपास की हड्डी को भी गला सकती है इसलिए हमेशा अपने मुंह के स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए’।

कई बार लोगों के मुंह या दांतों में कुछ संकेत दिखाई देते हैं जिन्हें वे अक्सर अनदेखा कर देते हैं, ऐसा करना गलत होता है। अगर आपको भी अपने मुंह में नीचे बताए हुए संकेत नजर आएं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

मुंह या जीभ पर सूजन आना गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। डेंटिस्ट फैजान जहीर ने कहा, यदि आपके मुंह या जीभ में कोई गांठ या सूजन है तो डेंटिस्ट को दिखाना चाहिए और तुरंत चेक-अप करना चाहिए, इनमें से अधिकतर मामलों में अधिक खतरा नहीं होता लेकिन कभी-कभी यह कैंसर का लक्षण भी हो सकता है।

मुंह में छाले बने रहते हैं
डेंटिस्ट फैजान जहीर (Dentist Faizan Zaheer) के मुताबिक, अगर किसी के मुंह में लगातार छाले बने रहते हैं तो उसे भी डेंटिस्ट को दिखाना चाहिए। मुंह के छाले अल्सर के लक्षण भी हो सकते हैं और इसके इलाज के लिए किसी स्पेशलिस्ट डॉक्टर को दिखाएं। अगर मुंह के छाले 10 दिन बाद भी ठीक नहीं होते हैं, निगलने में कठिनाई या कुछ खाने पर मुंह में दर्द होता है तो भी तुरंत एक्सपर्ट से सलाह लें।

मसूड़ों से खून आना
मसूड़ों से खून आना मसूड़ों की बीमारी का संकेत (Bleeding gums are a sign of gum disease) हो सकता है। डेंटिस्ट फैजान बताते हैं, जब कोई ब्रश करता है और उसके मसूड़ों से खून निकलता है तो यह मसूड़ों की बीमारी का संकेत हो सकता है। अगर इसका इलाज न किया जाए तो समस्या गंभीर हो सकती है। हालांकि, इस समस्या में दर्द नहीं होता इसलिए कई लोग इसे अनदेखा कर देते हैं लेकिन आप ऐसा करने से बचें।

यह भी पढ़ेस्मार्टफोन कंपनी की अब कार चलाने के लिए रहें तैयार, लॉन्च होगी 800Km की रेंज वाली ई-कार

मुंह में असामान्य लक्षण
अगर कोई अपने मुंह या दांत में कोई ऐसा लक्षण महसूस करें जो सामान्य नहीं लग रहा हो तो भी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। कई बार दांतों की बीमारियों के लक्षण मुंह में भी दिख सकते हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Now be ready to drive the smartphone company's car, e-car with 800Km range will be launched

स्मार्टफोन कंपनी की अब कार चलाने के लिए रहें तैयार, लॉन्च होगी 800Km की रेंज वाली ई-कार

Wife asked for lipstick worth 10 rupees, husband brought it for 30 rupees, the woman went to her mother's house in anger, reported to the police

पत्नी ने मांगी 10 रुपये वाली लिपस्टिक, पति 30 वाली ले आया, महिला रूठकर गई मायके, पुलिस को दी रिपोर्ट