in ,

डूंगरपुर में देह व्यापार का भंडाफोड़, लक्षदीप एनक्लेव होटल से एक नाबालिग और 2 युवतियां डिटेन, मैनेजर भी पकड़ा

Prostitution busted in Dungarpur, a minor and 2 girls detained from Lakshadweep Enclave Hotel, manager also caught

राजस्थान के डूंगरपुर में उस समय हड़कंप मच गया, जब लक्षदीप एनक्लेव होटल (Lakshadweep Enclave Hotel) में कोतवाली पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ (Prostitution busted) किया है। इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने एक पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा था। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक नाबालिग और 2 युवतियों को डिटेन किया और होटल मैनेजर को भी हिरासत (A minor and two girls were detained and the hotel manager was also detained) में लिया गया है। डिप्टी तपेंद्र मीणा मामले की जांच कर रहे हैं।

डूंगरपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने शहर के एक होटल में चल रहे देह व्यापार की सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक नाबालिग और 2 युवतियों को डिटेन किया है। वहीं, होटल मैनेजर को हिरासत में लिया है। ये कार्यवाही एक पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर भेजने के बाद पुलिस टीम को इशारा मिलते ही अंजाम दी गई।

डूंगरपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि शहर में सदर थाना सर्किल के पास स्थित होटल लक्षदीप एनक्लेव में देह व्यापार (Prostitution in Hotel Lakshadweep Enclave) की सूचना मिली थी, जिस पर डिप्टी तपेंद्र मीणा कोतवाली थाना पुलिस की टीम के साथ होटल पहुंचे।

पुलिस ने एक कांस्टेबल को बोगस ग्राहक बनाकर अंदर भेजा। वहीं, देह व्यापार की पुष्टि होने पर कांस्टेबल के इशारे पर पुलिस की टीम अंदर पहुंची, इस दौरान पुलिस ने देह व्यापार करते हुए एक नाबालिग और 2 युवतियों को डिटेन किया है।

यह भी पढ़ेKota: देह व्यापार के आरोप में 9 युवक-11 युवतियों को पकड़ा, होटल व भोजनालय पर छापा मार कार्यवाही

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए होटल मैनेजर को हिरासत में लिया है। डिटेन की गई एक युवती चित्तौड़गढ़, एक युवती बांसवाड़ा जिले की है। डिप्टी तपेंद्र मीणा पूरे मामले की जांच कर रहे है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Announcement of new executive of BJP in Rajasthan, these 30 leaders including Narayan Panchariya got big responsibility

राजस्थान में BJP की नई कार्यकारिणी की घोषणा, नारायण पंचारिया समेत इन 30 नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Interaction with women of self-help groups in Tiffin with Didi program, Birla said – Kota-Bundi will be made a model of success of self-help groups.

टिफिन विद दीदी कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद, बिरला बोलें- कोटा-बूंदी को सेल्फ हेल्प ग्रुप्स की सफलता का मॉडल बनाएंगे