Lok Sabha Elections 2024- बीजेपी केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में देर रात मंथन हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मौजूदगी में देर रात 3.30 बजे तक बैठक चली। बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, दीयाकुमारी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया मौजूद रहे। बैठक में पीएम की मौजूदगी में प्रदेश की सभी 25 सीटों पर मंथन (Churning on all 25 seats of the state) हुआ।
लोकसभा चुनाव को लेकर पहली सूची में प्रदेश की 8 से 10 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जा सकता है। अगले एक-दो दिन में प्रत्याशियों की पहली सूची की घोषणा हो सकती है। पहली सूची में करीब 125 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान हो सकता है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव इस साल देश में होने हैं। ऐसे में राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों को जीतने के लिए सभी पार्टियां जोर लगा रही हैं। लगातार बैठकों का दौर जारी है। इससे एक दिन पहले लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई।
दिल्ली बीजेपी मुख्यालय पर करीब एक घंटे से अधिक समय तक चुनाव को लेकर बैठक हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहे। इसके अलावा बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी और प्रेमचंद बैरवा के साथ प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सहप्रभारी विजय राहटकर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राजेन्द्र राठौड़, सतीश पूनिया भी मौजूद रहे। बैठक में प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों को लेकर चर्चा हुई।
इन सीटों पर बनी सहमति
दिल्ली में हुई बैठक में कोटा-बूंदी, झालावाड़ा-बारां, जोधपुर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, चूरू और बांसवाड़ा सीट पर लगभग सहमति बनने के बाद इन सीटों के पैनल को गुरूवार को हुई सीईसी की बैठक में रखा गया। इसके बाद संभावना है कि बीजेपी इन सीटों पर पहले चरण में प्रत्याशी घोषित कर सकती है।
दिल्ली में बुधवार और गुरुवार को कई राज्यों की प्रदेश कोर कमेटी की बैठकें हुईं। उसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति की प्रस्तावित बैठक रात 11 बजे शुरू हुई जो 3ः30 बजे तक चली। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। बैठक में राज्यों की तरफ से प्रदेशाध्यक्ष, मुख्यमंत्री और जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है, वहां के नेता प्रतिपक्ष मौजूद रहे।
सीईसी में पहले चरण में घोषित होने वाले प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लग चुकी है। जानकारों का मानना है कि बीजेपी पहले चरण में देशभर में 100-125 प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। सीईसी की बैठक के बाद अगले एक-दो दिन में बीजेपी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है।
लोकसभा सीटों को ए और बी कैटेगरी में बांटा
विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही बीजेपी ने प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों को भी ए और बी कैटेगरी में बांटा है। ए कैटेगरी में उन सीटों को शामिल किया गया है, जिनको हर तरह से सेफ माना जा रहा है। ए कैटेगरी में जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, झालावाड़-बारां, कोटा-बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, पाली, जोधपुर, जालोर, बीकानेर, उदयपुर, सीकर, डूंगरपुर-बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़, झुंझुनूं, चूरू और राजसमंद लोकसभा सीटें शामिल हैं।
ये बी कैटेगरी में शामिल
बी कैटेगरी में करौली-धौलपुर, दौसा, भरतपुर, टोंक-सवाई माधोपुर, बाड़मेर, अलवर और नागौर लोकसभा सीटों को रखा गया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने नागौर सीट को आरएलपी के लिए छोड़ दिया था, लेकिन इस बार बीजेपी 25 सीटों पर ही प्रत्याशी उतारेगी। बीजेपी इस बार 25 लोकसभा सीटों में से 15 पर प्रत्याशी बदल सकती है। इन 15 में से 6 सीटें वो हैं, जिनके सांसदों को बीजेपी ने विधानसभा चुनाव लड़ाया था। इनमें दीया कुमारी, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और बाबा बालकनाथ विधायक बन चुके हैं। ऐसे में राजसमंद, जयपुर ग्रामीण और अलवर लोकसभा सीट पर नया प्रत्याशी उतारा जाएगा।
यह भी पढ़े: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने बदले जिले के प्रभारी सचिव, जानें किस IAS को कहां लगाया, देखें सूची
इन सीटों के बीजेपी बदल सकती उम्मीदवार
वहीं जिन तीन सीटों के सांसद विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाए, उनको बदलने की भी संभावना है। इनमें अजमेर से भागीरथ चौधरी, जालोर-सिरोही से देवजी पटेल और झुंझुनूं से नरेंद्र कुमार खींचड़ को इस बार पार्टी फिर से टिकट देने के मूड में नहीं है। इसके अलावा जयपुर शहर, टोंक-सवाई माधोपुर, दौसा, करौली-धौलपुर, उदयपुर, डूंगरपुर-बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ और भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर भी पार्टी नया प्रत्याशी उतार सकती है।
इस बार पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी 370 और एनडीए 400 पार सीटें जीतने की बात कही है। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर जीत के लिए बीजेपी एड़ी से चोटी का जोर लगा रही है, हर वर्ग को साधने को प्रयास किया जा रहा है।