in ,

अलवर : अस्पताल के ICU में भर्ती महिला से दुष्कर्म, आरोपी कंपाउंडर गिरफ्तार

Alwar: Rape of a woman admitted in the ICU of the hospital, accused compounder arrested

राजस्थान के अलवर में एक हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती (Admitted to ICU) 24 साल की महिला से दुष्कर्म करने का मामला (Case of raping a woman) सामने आया है। आरोप है कि महिला ICU बेड पर लेटी हुई थी, तभी कंपाउंडर चिराग यादव आया और उसने उसके साथ अश्लील हरकत की। इसके बाद नशीला इंजेक्शन लगाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी कंपाउंडर को गिरफ्तार (Accused compounder arrested) कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, बड़ौदा मेव थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली 24 साल की महिला सोमवार दोहपर 2 बजे के करीब अस्पताल में भर्ती हुई थी, महिला को फेफड़ो में इंफेक्शन था और उसका ईलाज आईसीयू में चल रहा था। सोमवार रात वह प्ब्न् बेड पर लेटी हुई थी, तभी आरोपी कंपाउंडर चिराग यादव आया और उसने उसके साथ अश्लील हरकत की।

इसके बाद नशीला इंजेक्शन लगाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने अस्पताल के कर्मचारियों और प्रबंधन पर धमकाने का भी आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि घटना सीसीटीवी में कैद (The incident was captured in CCTV) हुई है। आरोपी कंपाउंडर चिराग यादव महिला के बेड के चारो ओर पर्दे लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े: जालोर : इलाज की आड़ में डॉक्टर ने 7 बार किया रेप, बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर बनाए अश्लील वीडियो

शिवाजी पार्क थाना प्रभारी राजपाल चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित हरीश हॉस्पिटल के ICU में भर्ती महिला से दुष्कर्म करने का मंगलवार दोपहर में मामला दर्ज हुआ था। महिला ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने उसके साथ दूष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। इसके अलावा उसके साथ छेड़खानी और अश्लीलता की है। रेप और छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने आरोपी चिराग यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुटी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Under the guise of treatment, doctor raped 7 times, made obscene videos after injecting unconsciousness

जालोर : इलाज की आड़ में डॉक्टर ने 7 बार किया रेप, बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर बनाए अश्लील वीडियो

White hair will turn black in a few days by using these 2 things, the ingredients will be available at your home.

सफेद बाल इन 2 चीजों के इस्तेमाल से होगें चंद दिनों में काले, आपके घर में ही मिलेगा सामान