in

तालेड़ा पंचायत समिति ने एक दर्जन ग्राम पंचायतो के वित्तिय अधिकारों को किया लॉक !

Talera Panchayat Samiti locked the financial rights of a dozen gram panchayats!

ग्राम पंचायतों के बिगड़े हालात, लेनदार काट रहे है चक्कर!

बूंदी। पंचायत राज विभाग द्वारा ग्राम सचिव और सरपंचों को दिए गए अधिकारों का तालेड़ा पंचायत समिति द्वारा हनन करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे एक दर्जन ग्राम पंचायतो के आमजन से जुड़े कार्य सहित विकास कार्य प्रभावित (Development work including public related works of a dozen gram panchayats affected) हो रहे हैं तथा ग्राम पंचायतें कोड़ी-कोड़ी के लिए मोहताज हो रही है। साथ ही ग्राम पंचायतों में काम करने वाली संस्थाएं अपने भुगतान के लिए चक्कर लगाने को मजबूर हो रही है। इसके पीछे राजनीतिक द्वेशता बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार तालेड़ा पंचायत समिति के अधीन आने वाली एक दर्जन ग्राम पंचायतों में बाजड, लक्ष्मीपुरा, जमीतपुरा, रघुनाथपुरा, बडूदा, ठिकरिया चारणान, देलूंदा, सूतडा, लिलेडा व्यासान, गोपालपुरा बरड़, तालेड़ा, अल्फा नगर आदि ग्राम पंचायतों की वित्तीय आईडी बंद (Financial ID of Gram Panchayat closed) पड़ी हुई है। जिससे ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के साथ ही छोटे-छोटे कामों के लिए भी ग्राम पंचायते तरस रही है। वही जिस फर्म और संस्थाओं द्वारा विकास के कार्य किए गए उनका भुगतान भी नहीं हो रहा है। इनमें रघुनाथपुरा, लक्ष्मीपुरा आदि ग्राम पंचायत ऐसी है कि जिनकी वित्तिय आईडी लंबे समय से बंद है, जिसके चलते कई काम प्रभावित हो रहे है।

विकास अधिकारी ने कहा-
तालेड़ा पंचायत समिति विकास अधिकारी नीता पारीक का कहना है कि आमजन से जुड़ी राशन कार्ड, जन्म मृत्यु जैसी आईडी तो चालू कर दी गई है। वित्तीय आइडी भी ग्राम सचिव के तबादले के कारण चालू नहीं हुई है, जिन्हें एक-दो दिन में चालू कर दिया जाएगा।

प्रशासन व स्थापना समिति के अनुमोदन के बिना किए प्रधान ने किए तबादलें
आपको बता दें कि पंचायत समिति तालेड़ा प्रधान द्वारा पंचायती राज विभाग के नियमों की अवहेलना करते हुए प्रशासन व स्थापना समिति के अनुमोदन के बिना ग्राम विकास अधिकारियों व कनिष्ठ सहायकों के स्थानांतरण (Transfer of village development officers and junior assistants) कर दिए थे, जिस पर बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने नाराजगी जताते हुए पंचायती राज विभाग के शासन सचिव को पत्र लिखकर तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया की अनुशंसा पर किए गए ग्राम विकास अधिकारियों व कनिष्ठ सहायकों के स्थानांतरणों को निरस्त कर कार्यवाही करने की मांग की है।

यह भी पढ़े: CEO जिला परिषद दुर्गा शंकर मीना RAS ने किया पदभार ग्रहण, बोले- योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर रहेगा विशेष जोर

28 फरवरी को प्रशासन व स्थापना समिति की बुलाई बैठक
विधायक की आपत्ति के बाद तालेड़ा पंचायत समिति के प्रधान द्वारा 28 फरवरी को प्रशासन व स्थापना समिति की बैठक बुलाई है, जिसमें पूर्व में किए गए स्थानांतरणों को मंजूरी देने की कोशिश की जा सकती है। जानकारो का कहना है कि अगर ऐसा किया जा रहा है तो यह सरासर नियमों के विरुद्ध होगा। ट्रांसफर करने के बाद अनुमोदन करना भी पंचायत राज के नियमों का खुला उल्लंघन माना जाएगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

SP Hanuman Prasad toured the city on foot and took stock of the security arrangements, interacted with the common people.

SP हनुमान प्रसाद ने शहर में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, आमजन से किया संवाद

Passenger facilities are being expanded at every railway station in Kota-Bundi: Birla

कोटा-बूंदी में हर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का हो रहा विस्तारः बिरला