कोटा। अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ राजस्थान की कोटा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने प्याज के कट्टों की आड़ में तस्करी )Smuggling under the cover of onion sticks) कर ले जा रहे दो मिनी ट्रकों से 2 हजार 170 किलोग्राम डोडा चुरा बरामद (2 thousand 170 kg of doda stolen from two mini trucks recovered) किया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 करोड़ 25 लाख के करीब (Price in international market is around Rs 3 crore 25 lakh) बताई जा रही है। कोटा पुलिस इस साल में अब तक कि ये सबसे बड़ी कार्रवाई है। हालांकि तस्कर मौका पाकर भागने में कामयाब हो गए।
सिटी एसपी अमृता दुहन ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए शहर के सभी थानों में अभियान चलाया जा रहा है। आरकेपुरम थाना क्षेत्र में आज सुबह थाने की टीम व एजीएफटी की टीम ने नाकाबंदी की। रावतभाटा डायवर्जन चैनल के आसपास रावतभाटा की तरफ से दो मिनी ट्रक आते दिखाई दिए। पुलिस की टीम को देखकर एक मिनी ट्रक में सवार तस्कर फरार हो गए। जबकि दूसरे चालक ने मिनी ट्रक को भगाने की कोशिश की। मिनी ट्रक सड़क से नीचे उतर गया। तस्कर मौका देखकर फरार हो गया।
यह भी पढ़े: जमीन विवाद में एड़वोकेट की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने चार आरोपी किए गिरफ्तार
तलाशी में ट्रक में प्लास्टिक के प्याज के कट्टों के नीचे काले रंग के कट्टों में डोडा चुरा भरा हुआ था। दोनों ट्रक से डोडा चुरा से भरे 117 कट्टे बरामद किए। ट्रक नम्बर के आधार पर तस्करों की तलाश की जा रही है। ये कार्रवाई डीएसपी हर्षराज खरेड़ा के निर्देशन में एजीटीएफ टीम इंचार्ज पंकज यादव आईपीएस (प्रो.) व आरपीएस बाबूलाल रैगर की टीम ने की।