किसान नेता रामपाल जाट को हिरासत में लेने पर रोष
टोंक। जयपुर कूच कर रहे किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट को हिरासत में (National President of Kisan Mahapanchayat Rampal Jat detained) लेने की सूचना मिलने के बाद किसान नाराज (farmer angry) हो गए और आन्दोलन को कुचलने का आरोप लगाते हुए टोंक के बनास नदी के पास चिरोंज- मण्डावर सडक़ मार्ग पर ही महापड़ाव (Mahapadav on Chironj-Mandawar road near Banas river of Tonk) डाल दिया।
समर्थन मूल्य गारंटी सहित टोंक जिले के बनेठा के समीप ईसरदा व बीसलपुर बांध के विस्थापितों की मांग को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री का घेराव करने के लिए जयपुर जाते समय किसानों को बनास नदी नेशनल हाइवे जयपुर -कोटा मार्ग के समीप वैष्णों देवी मन्दिर के पास देवली-भांची रोड पर ही बैरिकेटस लगा कर पुलिस ने रोक लिया।
इससे पूर्व बुधवार की सुबह टोंक आते समय किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट को हिरासत में लिया गया। जिसकी सूचना मिलने के बाद किसान नाराज हो गए और आन्दोलन को कुचलने का आरोप लगाते हुए चिरोंज -मण्डावर सडक़ मार्ग पर ही महापड़ाव डाल दिया।
टोंक के ईसरदा, बीसलपुर बांध डूब क्षेत्र के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को सीएम का घेराव किए जाने के लिए जयपुर कूच का ऐलान किया था। किसानों ने बुधवार को बनेठा से 500 ट्रैक्टर लेकर पैदल ही जयपुर कूच किया, लेकिन टोंक पुलिस ने जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे वैष्णों देवी मन्दिर के समीप मण्डावर सडक़ मार्ग के बीच बैरिकेटस लगा भारी पुलिस बल ने सैंकड़ों किसानों को रोक दिया।
जिससे किसान नाराज हो गए और रामपाल जाट को हिरासत में लिए जाने का विरोध व्यक्त करते हुए वहीं महापडाव डाल दिया। किसानों ने रामपाल जाट की बिना शर्त रिहाई की मांग के बाद ही कोई बातचीत किए जाने की जिद पर अड़ गए लेकिन न तो रामपाल जाट से बात कराई गई न ही कोई रिहाई का आश्वासन मिला।
किसान महापंचायत के राष्ट्रीय महासचिव अकबर खान ने कहा कि अहिंसा के प्रतीक किसान नेता रामपाल जाट को जिस तरीके से गिरफ्तार किया गया है उससे किसानों में भारी आक्रोश हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट को रिहा किया जाए। किसान महापंचायत राजस्थान के युवा अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, प्रदेश मन्त्री रतन खोखर, भरत राज चौधरी, गोपी लाल जाट, सत्यनारायण चौधरी, दुलाराम प्रजापत, रतन लाल मीणा, रामप्रसाद गुर्जर, बत्ती लाल, हरिनारायण, गोपाल, सुरेश चौधरी आदि ने कहा कि जब तक किसानों की मांगे नही मानी जाती उस समय तक आन्दोलन जारी रहेगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट को तुरंत रिहा किया जाएं, साथ ही उनकी मांगो को लेकर लिखित में समझौता किया जाएं। किसान महापंचायत के प्रदेश मंत्री रतन खोखर ने बताया कि एमएसपी गारंटी कानून बनाने, ईसरदा के डूब क्षेत्र सर्वें, सिंचित भूमि अवार्ड, पुनर्वासन एवं पुर्नव्यस्थापन नहीं हो तब तक सम्पत्ति खुर्द-बुर्द नहीं की जाएं तथा बीसलपुर बांध विस्थापितों सहित टोंक की मांगे नहीं मानी जाती उस समय तक आंदोलन खत्म नहीं होगा।
यह भी पढ़े: जयपुर में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर छोड़ी पानी की बौछार
महापडाव स्थल पर एडीएम टोंक उम्मेदी लाल मीणा, एडीएम बीसलपुर हरिताभ आदित्य, उपाधीक्षक पीपलू इंदु लोदी टोंक डिप्टी सलेह मोहम्मद, एसटी एसटी सेल उपाधीक्षक रमेश तिवाड़ी, एसएचओ बनेठा हरिमन, नगरफोर्ट देवेंद्र सिंह,सदर टोंक एसएचओ बृजमोहन कविया, बरोनी पुलिस थानाधिकारी ओमप्रकाश सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।