in

पाली में माइंस में चट्टान गिरने से 3 मजदूरों की मौत, 3 घायल, एक की हालत गंभीर

3 laborers killed, 3 injured, one in critical condition due to rock fall in mines in Pali

राजस्थान में बड़ा हादसा, पाली में माइंस में चट्टान गिरने से 6 मजदूर उसकी चपेट आ गए (6 laborers got hit by falling rock in mines in Pali) है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत (3 people died in the accident) हो चुकी है। जबकि 3 मजदूर मलबे में फंसे हुए है। हादसा गुड़ा एंडला थाना क्षेत्र के सांकदड़ा के पास पन्ना मिश्री ग्रेनाइट में हुआ है। माइंस में काम कर रहे मजदूरों पर अचानक 100 टन वजनी चट्टान नुमा पत्थर गिरने से 6 मजदूर नीचे दब गए।

अचानक चट्टान गिरने से आसपास धमाके की आवाज से मजदूर सन्न रह गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी और चीख पुकार मच गई। सूचना पर तख्त गढ़ थाना ओर गुडा एंदला थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं रेस्क्यू कर मृतकों के शव एवं घायलों को बाहर निकाला।

सूत्रों के अनुसार यह खदान मिश्री ग्रेनाइट (Quarry Mishri Granite) नाम से है यहा मजदूर पिछले 15 दिनों से काम करने बाहर से आए हुए थे। जिन्हें नागौर निवासी रिछपाल नामक युवक यहां लाया था, हादसे की जांच करने के लिए अजमेर से विशेष टीम को बुलाया गया है। हादसे की सूचना पर डीआईजी ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री और पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट मौके पर पहुचे है। ये सभी मजदूर 70 फिट की गहरी खदान में काम कर रहे थे।

खनिज विभाग सोजत के माइनिंग इंजीनियर धीरज पंवार ने बताया कि खदान में काम करते समय मजदूरों को मास्क लगाकर रहना चाहिए। साथ ही शूज हेलमेट होने चाहिए ताकि हादसे से बचा जा सके, लेकिन इस माइंस में जो हादसा हुआ करीब 100 टन बजनी पत्थर मजदूरों पर गिरने से उनकी मौत हो गई। इतने बड़े भारी पत्थर के नीचे दबे मजदूरों का बचना मुश्किल था। जांच के लिए अजमेर से खान सुरक्षा महानिदेशालय की टीम भी पहुंची है। जांच में अगर खदान मालिक की गलती सामने आई तो मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।

चट्टान के नीचे दबे मजदूरों को डेढ़ घंटे बाद निकाला गया, प्रारंभिक जांच में ड्रिल के वाइब्रेशन से चट्टान का गिरना सामने बताया जा रहा। मजदूर खदान में पत्थर तोड़ने का काम कर रहे थे, ड्रिल मशीनों से पत्थर की कटाई (stone cutting with drill machines) व अन्य कार्य चल रहा था ड्रिल के वाइब्रेशन के ऊपर की 100 टन वजन की चट्टान अचानक नीचे गिरी और तीन मजदूरों कि दर्दनाक मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल को जोधपुर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़े: बूंदी : ब्याज सहित उधार चुकाने के बाद भी मनमाना वसुली के आरोप में पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज

हादसे में महावीर (20), हेमराज (22) और मोहन (21) नाम के तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल श्रमिक शांति लाल (25) को जोधपुर रेफर किया गया है। अन्य दो मजदूर श्रवण (24) और ईश्वर (24) को हल्की चोट आई है, जिनका प्राथमिक इलाज करा दिया गया है। वहीं, तीनों मृतक मजदूरों के शव को बाहर निकलकर पोस्टमार्टम के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Success Story: Became an IAS officer by studying 4 hours a day, know the success story of Junaid Ahmed

Success Story: रोज़ाना 4 घंटे पढ़ाई कर बन गये IAS ऑफिसर, जानें- जुनैद अहमद की सफलता की कहानी

Rajiv Gandhi regarding the demands of re-employment of youth friends and respect for farmers.

जयपुर में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर छोड़ी पानी की बौछार