जयपुर। राजस्थान के जयपुर में यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन (Youth Congress demonstrations in Jaipur) के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की झड़प हो गई। हंगामा कर रहे युवाओं को खदेड़ ने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया (Police used water cannon to chase away the youth)। किसानों और युवाओं के रोजगार के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री आवास घेरने के लिए सड़क पर उतरे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए बैरिकेडिंग तोड़ रहे कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार की।
पुलिस से जब प्रदर्शनकारी उलझे तो हल्के बल का प्रयोग किया गया। यूथ कांग्रेस अपने तय कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास घेराव (Chief Minister’s residence siege) के तहत सड़क पर उतरी। प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी भी मौजूद रहे। जयपुर के शहीद स्मारक पर एकत्रित होने के बाद यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता आगे बढ़े, पुलिस की ओर से शहीद स्मारक पर भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए।
जानकारी के अनुसार राजस्थान में राजीव गांधी युवा मित्रों को फिर से रोजगार देने और किसान सम्मान की मांगों को लेकर (Rajiv Gandhi regarding the demands of re-employment of youth friends and respect for farmers) यूथ कांग्रेस ने जयपुर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ी तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास भी शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज में यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव जयदत्त जांगिड़ सहित कई लोगों को चोटें आई है।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शहीद स्मारक से मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस से उनकी झड़प हो गई। जिसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया। इससे पहले सुबह यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहले शहीद स्मारक पर एकत्रित हुए। यहां पर सभा का आयोजन किया गया, सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने राजस्थान की भजनलाल सरकार पर तीखे हमले किए।
यह भी पढ़े: पाली में माइंस में चट्टान गिरने से 3 मजदूरों की मौत, 3 घायल, एक की हालत गंभीर
सभा के दौरान यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कहा कि इन लोगों ने झूठे वादे कर सरकार बनाई, सरकार बनने के बाद एक भी वादा पूरा नहीं किया। इन्होंने 2014 में कहा कि सबके खाते में 15-15 लाख रुपए आ जाएंगे, लेकिन नहीं आए। यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन में विधायक मनीष यादव, पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर, कार्यकारी अध्यक्ष यशवीर सुरा, धीरेंद्र मूंड सहित दर्जनों की संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।