राजस्थान के हनुमानगढ़ (Hanumangarh) में दो भाई प्रिंसिपल की पत्नी और बेटी की अश्लील तस्वीर (Obscene picture of principal’s wife and daughter) बनाकर उसे फर्जी फेसबुक प्रोफाइल पर डालकर वायरल (Viral by posting on fake Facebook profile) कर रहे थे। पुलिस ने करीब दो साल बाद इस मामले में दो भाइयों को गिरफ्तार किया (two brothers arrested) है। पुलिस ने जब इनका फोन खंगाला तो करीब 400 महिलाओं की तस्वीर मिली। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने फर्जी Facebook ID बनाकर फोटो के नीचे उनका फोन नंबर लिखकर वायरल किया था।
पीड़ित परिवार ने मार्च 2022 में साइबर सेल में मामला दर्ज कराया था, कड़ी मेहनत के बाद ये बदमाश साइबर सेल के हत्थे चढ़े। पुलिस को इन्हें पकड़ने में करीब 2 साल का समय लग गया। आरोपी योगेश और नितिन सगे भाई हैं।
पुलिस अधीक्षक राजीव पचार ने बताया कि यह मामला गंभीर था और अपराधी काफी शातिर तरीके से ये काम कर रहे थे। आरोपी अलग-अलग सिम रखते थे और लोगों के वाई-फाई को हैक कर फर्जी आईडी बनाते थे। इन्होंने करीब 4 हजार फर्जी आईडी बनाईं हुईं थी, जिसके जरिए महिलाओं की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डालते थे।
फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करते थे
दोनों शातिर आरोपियों ने नोहर कस्बे के तीन घरों से वाई-फाई हैक कर इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे थे, वो ऐसा इसलिए करते थे ताकि उन्हें कोई ट्रेस न कर सके। आरोपी अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर हर तरीके से पीड़ित और उसके परिवार को परेशान करते थे, इन्होंने पीड़िता (टीचर) को प्रताड़ित करने के लिए हर हथकंडे अपनाए थे।
एसपी डॉ. राजीव पचार ने बताया कि शातिर दोनों आरोपी फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट (fake social media account) बनाकर युवतियों से बात करते और उन्हें अपनी जाल में फंसाते थे, जांच में यह भी सामने आया कि दोनों युवक ब्लैकमेल करके अन्य तरीके से अपने आप को बहुत बड़ा बताकर कई युवतियों और महिलाओं से अवैध संबंध भी बना चुके हैं।
यह भी पढ़े: राजस्थान में 32 RPS अधिकारियों का ट्रांसफर, 2 को लगाया CM सुरक्षा में, सूची देखें
दो सगे भाइयों को किया गिरफ्तार
आरोपी योगेश मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है और उसका भाई नितिन उर्फ बबलू पहले कस्बे में ही कपड़े की दुकान पर काम करता था। वहां से काम छोड़ने के बाद काफी समय से बेरोजगार है, दोनों भाई मिलकर यह अपराध कर रहे थे। पुलिस फिलहाल दोनों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है।