in ,

जनसम्पएर्क सेवा के 26 अधिकारी हुए पदोन्नत, RPSC सदस्य प्रो. अयूब खान की अध्यक्षता में हुआ निर्णय, सूजस कर्मचारी संघ ने जताया आभार

26 officers of Public Relations Service promoted, RPSC member Prof. The decision was taken under the chairmanship of Ayub Khan, Sujus Employees Union expressed gratitude

अजमेर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक बुधवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) सदस्य प्रो. अयूब खान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सूचना एवं जनसम्पर्क सेवा के 26 अधिकारियों (26 officers of public relations service) एवं 01 वरिष्ठ निजी सचिव को पदोन्नति (Promotion) दी गई। लोक सेवा आयोग में सम्पन्न विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा वी.सी. के जरिए शामिल हुए। सदस्य सचिव के रूप में आयुक्त सुनील शर्मा एवं कार्मिक विभाग के प्रतिनिधि के रूप में पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक रामचन्द्र उपस्थित रहे।

बैठक में 10 जिलों- जयपुर, भरतपुर, नागौर, उदयपुर, सवाईमाधोपुर, मुम्बई, अजमेर, जोधपुर, धौलपुर एवं करौली के 26 अधिकारियों को पदोन्नति दी गई। इनमें एक अतिरिक्त निदेशक, 5 संयुक्त निदेशक, 7 उपनिदेशक एवं 13 सहायक निदेशक शामिल है। एक वरिष्ठ निजी सचिव को भी पदोन्नति दी गई है।

दो साल से रूकी पड़ी पदोन्नति होने से विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों में खुशी की लहर है। ‘‘सूचना एवं जनसम्पर्क कर्मचारी संघ’’ ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय तथा राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रो. अयूब खान का आभार जताया है।

यह भी पढ़े: 1034 में से 69 अधिकारियों समेत 326 कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जयपुर की टीम ने किए 109 उपस्थिति रजिस्टर जब्त

उल्लेखनीय है कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में इससे पूर्व अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी से प्रशासनिक अधिकारी के चार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के 12, वरिष्ठ सहायक से सहायक प्रशासनिक अधिकारी के 24 एवं कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक स्तर के 49 पदों की डीपीसी भी सम्पन्न हो चुकी है। विभाग में कुल 116 अधिकारियों व कार्मिकों की डीपीसी हुई है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Big relief to Mufti Salman Azhari, court grants bail, he was arrested in hate speech case

मुफ्ती सलमान अजहरी को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत, हेट स्पीच मामले में किया था गिरफ्तार

Police will now provide security to couples who marry willingly, just dial this number

अपनी मर्जी से शादी करने वाले कपल को अब पुलिस देगी सुरक्षा, बस डायल करें ये नंबर