in

अपनी मर्जी से शादी करने वाले कपल को अब पुलिस देगी सुरक्षा, बस डायल करें ये नंबर

Police will now provide security to couples who marry willingly, just dial this number

राजस्थान के जो भी कपल अपने परिवार वालों के खिलाफ जाकर एक होना चाहते हैं, उनके लिए ये बड़ी खबर है। प्रदेश के वैसे कपल जो अपनी मर्जी से शादी करना चाहते हैं लेकिन घरवाले नहीं मान रहे हैं, उनकी मदद राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) करेगी। पुलिस ऐसे कपल को सुरक्षा प्रदान करेगी, इसके लिए डीआईजी श्वेता धनखड़ को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया (DIG Shweta Dhankhar appointed as nodal officer) गया है। साथ ही राजस्थान के हर जिले में एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारियों को भी नोडल ऑफिसर बनाया गया है।

यह भी पढ़े: हनीट्रैप केस: हुस्न के जाल में फंसे इंस्पेक्टर और कांस्टेबल, एक से 90 तो दूसरे से ठगे 6 लाख रुपये

जारी किया हेल्पलाइन नंबर
राजस्थान पुलिस ने ऐसे कपल, जिनके घरवाले उनके प्यार के दुश्मन बन गए हैं, उनके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। राज्य स्तरीय इस नंबर पर सिर्फ एक कॉल के जरिये कपल अपनी परेशानी शेयर कर सुरक्षा पा सकते हैं। राजस्थान में ऐसे कई मामले सामने आते हैं, जहां खाप पंचायत के फैसले के बाद कपल को सरेआम पेड़ से लटका दिया जाता है। बाद में इसे खुदखुशी का रुप दे दिया जाता है। ऐसे मामलों में कमी के लिए राजस्थान पुलिस ने ये कदम उठाया है। कोई भी कपल 8764871150 पर कॉल कर मदद पा सकता है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

26 officers of Public Relations Service promoted, RPSC member Prof. The decision was taken under the chairmanship of Ayub Khan, Sujus Employees Union expressed gratitude

जनसम्पएर्क सेवा के 26 अधिकारी हुए पदोन्नत, RPSC सदस्य प्रो. अयूब खान की अध्यक्षता में हुआ निर्णय, सूजस कर्मचारी संघ ने जताया आभार