in

टोंक: अवैध बजरी परिवहन करते 17 डंपर-एक लोडर जप्त, SHO और 2 कांस्टेबल लाईन हाजिर

Tonk: 17 dumpers and one loader seized while transporting illegal gravel, SHO and 2 constables present.

पकड़े गए सभी वाहनों के रजिस्ट्रेशन कैंसिलेशन की प्रक्रिया भी शुरू

टोंक,(शिवराज बारवाल मीना)। राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे अवैध खनन एवं परिवहन एवं निर्गमन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत टोंक जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा (IPS) के मार्गदर्शन में जिला स्पेशल टीम एवं बनेठा थाना पुलिस (District Special Team and Banetha Police Station) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 17 डंपर और एक लोडर को जप्त (17 dumpers and one loader seized) किया है। जबकि 700 टन अवैध बजरी का स्टॉक सीज करने की कार्यवाही की है। वहीं सख्त निर्देशों के बावजूद क्षेत्र में अवैध खनन अवैध, बजरी परिवहन व निर्गमन मिलने पर बनेठा थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह राजावत और दो पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही पकड़े गए सभी वाहनों के रजिस्ट्रेशन कैंसिलेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि अवैध खनन, परिवहन, निर्गमन के खिलाफ अभियान (Campaign against illegal mining, transportation, extraction) चला रखा है। हमें मीणों की ढाणी गांव के आसपास अवैध खनन परिवहन, निर्गमन की दो दिन से सूचनाएं मिल रही थी। जिसके लिए हमने स्पेशल टीम का गठन कर रेकी की। वाहन किस रोड़ और किस मार्ग से आते है चैंिकंग की। इसके बाद स्पेशल टीम ने स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से कार्यवाही करते हुए 17 डंपर और एक लोडर पकड़ा है। जिन्हे जप्त कर लिया है। एसपी राज वर्मा ने कहा कि पकडे गए यह सभी वाहन बजरी भरने की प्रक्रिया में थे, जैसे ही इन्हें जानकारी लगी यह बजरी गिरा कर भागने लगे, लेकिन इनमें बजरी के अवशेष मिले हैं।

एसपी राज वर्मा ने बताया कि अवैध बजरी परिवहन में किस का हाथ है, कोन लोग शामिल है, वाहन किसके हैं पता लगाया जा रहा है। नंबर प्लेट के आधार पर वाहन बूंदी, कोटा और जयपुर के हैं, कुछ बिना नंबर के भी हैं। उनके ड्राइवर व मालिक कौन है, पता लगाया जा रहा है। साथ ही डीटीओ को सभी वाहनों की डिटेल दे दी है, इन वाहनों के रजिस्ट्रेशन कैंसिलेशन की कार्यवाही (Vehicle registration cancellation proceedings) की जा रही है। वहीं, करीब 700 टन अवैध बजरी का स्टॉक भी मिला है। जिसको सीज करने की कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़े: प्रधान खनिज के 79 ब्लॉक्स, अप्रधान खनिज के 339 खनन पट्टों और 77 रॉयल्टी ठेकों की होगी नीलामी

जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि सख्त निर्देशों के बावजूद बनेठा थाना क्षेत्र में बजरी के परिवहन व निर्गमन पाए जाने पर थाना अधिकारी व दो पुलिसकर्मियों धर्मराज, कॉन्स्टेबल (चालक) गणेश को लाइन हाजिर (Police station officer and two policemen should be present in line) कर दिया है। विभागीय जांच की जा रही है। एसपी ने कहा कि आज की कार्यवाही के अतिरिक्त 1 जनवरी से 6 फरवरी तक अवैध खनन, परिवहन, निर्गमन के 93 प्रकरण दर्ज किए हैं। जिसमें 11 अवैध खनन के मामले है, जिनमें बजरी और पत्थर शामिल है। वही 1030 टन बजरी भी जप्त की है। एसपी ने कहा कि संभवतः टोंक जिला पुलिस ने अवैध बजरी खनन, परिवहन, निर्गमन के मामले में प्रदेश में अग्रणी रहा होगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Sojilal Dhagal Gurjar Patron, Ganesh Hoon made District President, Gurjar Samaj meeting postponed

सोजीलाल धगाल गुर्जर संरक्षक, गणेश हूण को बनाया जिलाध्यक्ष, गुर्जर समाज की बैठक स्थगित

Out of 1034, 326 employees including 69 officers were found absent, Jaipur team seized 109 attendance registers.

1034 में से 69 अधिकारियों समेत 326 कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जयपुर की टीम ने किए 109 उपस्थिति रजिस्टर जब्त