Natural Hair Colour: सफेद बालों को काला (Blacken white hair) करने के लिए अक्सर लोग बाहर के हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं। जो बालों के टूटने-झड़ने की वजह भी बनता है। बालों में लगाएं ये नेचुरल हेयर कलर जो बालों को मजबूत बनाएगा।
बालों का सफेद होना इन दिनों कॉमन समस्या हो गई है। लेकिन इन बालों पर हेयर कलर की गलती बालों की सफेदी को तेजी से बढ़ा देती है। अगर आप चाहते हैं कि बालों में मेलानिन का प्रोडक्शन बढ़े तो खानपान के साथ ही बालों को नेचुरल हेयर कलर (Natural Hair Colour) का इस्तेमाल करें। इस काम में मदद करेगा कलौंजी और करी पत्ता का बना ये हेयर मास्क (This hair mask made of nigella seeds and curry leaves), जो बालों को सफेद होने से रोकेगा।
बनाएं नेचुरल हेयर कलर
बालों में मेहंदी (Henna in hair) लगाने से बालों का कलर बदल जाता है। लेकिन ये नेचुरल कलर बालों को काला (Natural color hair black) बनाने में मदद करता है। नेचुरल हेयर कलर बनाने के लिए इन 4 चीजों की जरूरत पड़ेगी।
1 चम्मच कलौंजी या अनियन सीड्स
1 चम्मच करी पत्ता
1 चम्मच केस्टर ऑयल
1 चम्मच नारियल का तेल
नेचुरल हेयर कलर बनाने का तरीका
किसी लोहे के बर्तन में कलौंजी (nigella seeds) को हल्का भून लें। साथ में करी पत्ता (Curry leaf) भी भूनें। जिससे करी पत्ते का मॉइश्चर निकल जाए। अब इन दोनों को पीसकर बारीक पेस्ट बना लें। किसी बर्तन में निकालें और केस्टर ऑयल और नारियल का तेल (Castor Oil and Coconut Oil) मिक्स कर हेयर पैक तैयार कर लें। इस पैक को करीब 2-3 घंटे रखने के बाद साफ पानी से बालों को धो दें। लगातार कई बार इस हेयर पैक का इस्तेमाल बालों को काला करने में मदद करेगा।
यह भी पढ़े: सफेद हो चुके बालों को काला करने के लिए हल्दी में मिलाकर लगा लें सिर्फ ये एक चीज
कैस्टर ऑयल है बालों के लिए जरूरी
कैस्टर ऑयल और नारियल का तेल मिलाकर बालों में लगाने से बालों का झड़ना (Hair fall) रूक जाता है। रिसर्च में खुलासा हुआ है कि बालों का झड़ना रोकने के लिए सबसे असरदार तरीका कैस्टर ऑयल को नारियल के तेल में मिक्स करके लगाना है। कलौंजी और करी पत्ते से तैयार ये हेयर पैक बालों को काला करने के साथ ही बालों का झड़ना, रुखा होना और बेजान होने से बचाएगा।
यह भी पढ़े: कुछ ही दिनों में सफेद बालों को काला कर देगा आंवले का मुरब्बा, मिलेंगे ये खास फायदे