in

एक रात में 3 मकानों को चोरों ने बनाया निशाना, सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों की नकदी पार

Thieves targeted 3 houses in one night, gold and silver jewelery along with cash worth lakhs crossed

टोंक, (शिवराज बारवाल मीना)। जिले के उनियारा सर्किल क्षेत्र के अलीगढ़ थाना ईलाका में बीती शुक्रवार-शनिवार मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों ने धमाचौकड़ी मचाते हुए अलीगढ़ कस्बा सहित थाना क्षेत्र के चौरू ग्राम पंचायत के सहीदाबाद गाँव में तीन अलग-अलग मकानों (three different houses) का ताला व जंगला खिड़कियां तोड़कर मकान सहित बक्सों में रखी लाखों रूपए की नकदी व सोने चांदी के जेवरात को अज्ञात चोर मौका पाकर चुराकर फरार (Unknown thief stole cash and gold and silver jewelery worth lakhs of rupees and escaped) हो गए। वारदात का पता चलने पर चोरी होने की सूचना पीड़ित परिवार जनों द्वारा अलीगढ़ थाना पुलिस को दी। पुलिस ने चोरी की वारदात के घटना स्थल का मौका मुआयना किया।

जानकारी के अनुसार अलीगढ़ कस्बे में शुक्रवार शनिवार की मध्य रात्रि को पुलिस थाने से महज तीन सो से चार सो मीटर की दूरी पर स्थित अलीगढ़ निवासी सद्दाम पुत्र शहजाद खान के मकान पर अज्ञात चोरों ने मकान के मेन गेट का ताला तोड़कर मकान में घुसकर कर कमरे का गेट तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन कमरे का गेट नहीं टूटने के चलते चोरों ने कमरे के गेट के ऊपर बनी ताक पर लगी सीमेंट की जाली को तोड़कर पर ताक पर कपड़े में रखे अगरबती व्यवसाय के तीन लाख रूपये की नकदी (three lakh rupees cash) लेकर मौके से फरार हो गए।

चोरी की वारदात के समय पीडित सद्दाम बाहर गाँव गया हुआ था। जबकि पीडित के पिता शहजाद खान जो क्षेत्रीय वन विभाग कार्यालय अलीगढ़ में वाहन चालक के पद पर कार्यरत है जो अपनी रात्रि कालीन ड्यूटी करके वापस मकान पर पहुंचे तो मकान के मेन गेट का ताला टूटा हुआ मिला तथा मकान के अन्दर जाकर देखा तो मकान के कमरे के गेट के ऊपर बनी ताक की सीमेंट की जाली टूटी मिलने के साथ ही ताक में कपड़े में रखी नकदी गायब मिली। पीडित के पिता ने चोरी के वारदात की सूचना अलीगढ़ थाना पुलिस को दी।सूचना पर पुलिस ने चोरी की वारदात स्थल का मौका मुआयना कर पीडित से चोरी की वारदात के बारे में जानकारी ली।

वहीं दूसरी ओर शुक्रवार शनिवार की मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों ने चोरू ग्राम पंचायत के सहिदाबाद गांव के दो अलग अलग मकान मालिक किसान रामधन पुत्र हरफूल मीणा सहित भागीरथ पुत्र हरगोविंद मीणा के मकान के कमरों/बक्सों का ताला तोड़कर लाखों रूपए की नकदी समेत सोने चांदी के जेवरात (Lock broken and gold and silver jewelery along with cash worth lakhs of rupees) चुराकर ले गए। अलीगढ़ थाना क्षेत्र में चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगने से चोरों के हौसले दिनोंदिन बुलंद होते जा रहे हैं।

यह भी पढ़े: टोंक: सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई नाबालिग छात्रा की ईलाज के दौरान मौत, आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर

जहां बीते चार महीने में अकेले अलीगढ़ थाना क्षेत्र में करीब एक दर्जन से ज्यादा चोरी, लूट, धोखाधड़ी व नकबजनी आदि की घटनाएं घटित हो चुकी हैं, जहां आज भी अलीगढ़ थाना पुलिस इन घटनाओं का खुलासा नहीं होना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ हैं। इतना ही नहीं बीते कुछ वर्षों पूर्व की दर्जनों चोरियों व लूट की घटनाओं का खुलासा नहीं होना भी एक अबूझ पहेली साबित हो रही हैं, जिसके चलते क्षेत्र में चोर लुटेरों के हौंसले लगातार बुलन्द हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Rajasthan will become the first state in the country to auction 53 limestone blocks simultaneously.

राजस्थान बनेगा एक साथ 53 लाइमस्टोन ब्लॉक की नीलामी करने वाला देश का पहला राज्य

CM Bhajanlal Sharma will inspect Kota Nonera Dam and Isarda Dam of Tonk today.

CM भजनलाल शर्मा आज कोटा नोनेरा बांध और टोंक के ईसरदा डैम का करेंगे निरीक्षण