in

भीलवाड़ा: अवैध खनन को लेकर BJP कार्यकर्ता को गुंडों ने मारी गोली, मुंह में फंसी

Bhilwara: BJP worker shot by goons over illegal mining, gets stuck in mouth

भीलवाड़ा। राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने भले ही राज्य में अवैध खनन रोकने को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए है। इसके लिए पूरे प्रदेश में सघन अभियान भी 31 जनवरी तक चलाया गया। लेकिन, भीलवाड़ा में राज्य सरकार के निर्देशों का अफसर मखौल उड़ा रहे हैं। जिसके चलते यहां गोलीकांड हो गया।

मामला शहर के समीप मांडल थाना क्षेत्र के सुरास गांव में जिंदल सॉ लिमिटेड (Jindal Saw Limited in Suras village of Mandal police station area) द्वारा चरागाह भूमि पर किए जा रहे अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों एवं कंपनी के बीच पिछले कई दिनो से चल रहे विवाद के दौरान शनिवार को कंपनी के गुुंडो ने अवैध खनन का विरोध कर रहे भाजपा कार्यकर्ता (BJP worker) एवं सुरास ग्राम पंचायत के वार्ड पंच राजु दरोगा को खेत पर जाते समय गोली मार दी (Raju Inspector shot while going to the fields)। गोली दरोगा के मुंह के जबड़े में फंस गई। घायल राजु को उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया है।

वही, भाजपा कार्यकर्ता को गोली मारने की घटना (Incident of shooting of BJP worker) को लेकर मांडल विधायक उदय लाल भडाना (Mandal MLA Uday Lal Bhadana) ने पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट (Former Revenue Minister Ramlal Jat) व उनके पुत्र अंकित जाट सहित जिंदल सॉ लिमिटेड (Jindal Saw Limited) के अधिकारियों पर गोली चलवाने का आरोप लगाया है। विधायक भडाना ने जिले के आला पुलिस अधिकारियों पर भी आरोप लगाया कि पूर्व राजस्व मंत्री जाट एवं जिंदल सॉ कंपनी द्वारा मिली भगत करके अवैध खनन किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार कांग्रेसी नेता नवीन जिंदल के परिवार से जुड़ी जिंदल सॉ कंपनी द्वारा सुरास ग्राम पंचायत के आस-पास एवं डेढवास ग्राम के आस-पास की चरागाह भूमि पर कई महीनों से अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। इसे लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने 26 जनवरी से पूर्व जिला कलेक्टर नमित मेहता एवं पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह को लिखित में शिकायत भेजी थी। शिकायत की जानकारी मिलते ही कंपनी के अधिकारियो ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल शुरू कर दिया था।

सिक्योरिटी प्रभारी निरंजन सिंह ने ग्रामीण राजु दरोगा निवासी सुरास, गोपाल गुर्जर, महेन्द्र सिंह पुरावत, सुरेन्द्र सिंह पांसल, कुलदीप सिंह, सोनू गाडरी, बन्ना जाट, रतन दरोगा, बाबूलाल सहित कई अन्य ग्रामीणों के खिलाफ कंपनी के अधिकारियो को अवैध हथियारों के दम पर धमकाने का मुकदमा थाने में दर्ज करवा दिया। इससे ग्रामीण और नाराज हो गए। उन्होने पुलिस द्वारा तुरंत झूठा मुकदमा दर्ज करने एवं ग्रामीणो की शिकायत पर अवैध खनन कर रही कंपनी के खिलाफ कोई कार्यवाही नही करने की शिकायत क्षेत्रीय विधायक भडाणा एवं जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा को की थी।

विधायक भडाणा ने बताया कि पुलिस द्वारा गुंडा तत्वों एवं अवैध खनन माफिया को सरंक्षण देने की बात मुख्यमंत्री को बताई जाएगी। उन्होने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस चाहती तो भाजपा कार्यकर्ता पर गोली मारने वाली घटना नही होती। जिंदल सॉ लिमिटेड के लाइजनिंग हेड राजेन्द्र गौड़ ने घटना के बाद से ही अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर लिया।

यह भी पढ़े: राजस्थान में बड़े पैमाने पर होंगे तबादलें, पुलिस मुख्यालय से सभी SP-IG को तैयारी रखने के आदेश

मेरी लोकप्रियता एवं राजनीतिक करियर खत्म करने की साजिश- रामलाल जाट
पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि उनकी लोकप्रियता एवं उनके राजनीतिक केरियर को खत्म करने की साजिश है। सरकार उनकी है, वो जांच कराले। जिस विधायक ने पहले ही दिन विधानसभा में अपने भाषण के दौरान एवं करेड़ा पंचायत समिति की बैठक के दौरान खुले आम खिलाफ बोला जिससे उसकी (विधायक) मंशा जाहिर होती है। मैने कोई जिंदल कंपनी से ठेका नही ले रखा है, अगर है तो जांच करा लें।


सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

There will be large scale transfers in Rajasthan, orders from Police Headquarters to all SP-IGs to keep prepared

राजस्थान में बड़े पैमाने पर होंगे तबादलें, पुलिस मुख्यालय से सभी SP-IG को तैयारी रखने के आदेश

Rajasthan will become the first state in the country to auction 53 limestone blocks simultaneously.

राजस्थान बनेगा एक साथ 53 लाइमस्टोन ब्लॉक की नीलामी करने वाला देश का पहला राज्य