Benefits Of Grapefruit: चकोतरा एक खट्टा-मीठा फल है, जो संतरे और नींबू के परिवार से संबंध रखता है। इसे अंग्रेजी में ग्रेपफ्रूट (Grapefruit) के नाम से जाना जाता है। उत्तराखंड में यह फल भारी मात्रा में मिलता है। जो दिखने में नींबू के जैसा होता है लेकिन आकार में नींबू से काफी बड़ा होता है। इसमें कई पोषक तत्व और औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जिसकी वजह से यह स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। चकोतरा में विटामिन ए विटामिन बी विटामिन सी आयरन फाइबर पोटेशियम कैल्शियम फास्फोरस जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो कई बीमारियों को दूर करने में मदद करते हैं। इसका सेवन करने से सेहत को कई लाभ मिल सकते हैं। तो आइए, जानते हैं चकोतरा खाने से सेहत को होने वाले फायदों के बारे में (About the health benefits of eating grapefruit)।
इम्यूनिटी बढ़ाए
चकोतरा फल का सेवन (Consumption of grapefruit) करने से शरीर की इम्यूनिटी बूस्ट हो सकती है। दरअसल, इसमें विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं, जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। इसके सेवन से शरीर कई तरह के संक्रमण और बीमारियों (Infections and diseases) से बचा रहता है।
वजन घटाने में मददगार
अगर आप मोटापे से परेशान (Troubled by obesity) है और अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो चकोतरा का सेवन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें फाइबर भरपूर मात्रा में मौजूद होता है, जो पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखता है। इसे खाने से बार-बार भूख नहीं लगती है, जिससे आप ओवरईटिंग से बच जाते हैं। साथ ही, इस फल की गंध भूख को शांत कर सकती है।
डायबिटीज में फायदेमंद
डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों के लिए चकोतरा एक फायदेमंद फल माना जाता है। दरअसल, यह एक लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स फल है। यह शरीर में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने (To control blood sugar level) में मदद कर सकता है। साथ ही, इंसुलिन रेजिस्टेंस की समस्या को भी कंट्रोल कर सकता है।
दिल को रखे स्वस्थ
चकोतरा (Grapefruit) में मौजूद पोटैशियम ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है। इसके सेवन से शरीर में बेड कोलेस्ट्रोल किस तरह को कम करने में भी मदद मिल सकती है, जिससे दिल की बीमारियों का जोखिम कम हो सकता है।
पाचन में सुधार करे
चकोतरा (Grapefruit) का सेवन करने से पाचन तंत्र मजबूत बनता है। इसमें मौजूद फाइबर पाचन क्रिया को सुधारने में मदद करता है। इसके सेवन से कब्ज और एसिडिटी जैसी पाचन संबंधी समस्याओं से राहत मिल सकती है।
यह भी पढ़े: White Hair Remedies: सफेद बालों को ऐसे बनाएं नेचुरली ब्लैक, इसके इस्तेमाल से उम्रभर काले रहेंगे बाल
चकोतरा (Grapefruit) का सेवन करने से सेहत को कई लाभ मिल सकते हैं। हालांकि, इसका सेवन हमेशा सीमित मात्रा में ही करना चाहिए। अगर आप किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, तो इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
यह भी पढ़े: जवानी में ही दिखने लगे हैं आप बूढ़े, सफेद बाल और चेहरे की झुर्रियों से पाएं ऐसे छूटकारा